में अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम बनाने का खाका बनकर तैयार हो गया है। सीएम के इस ड्रीम प्रोजेक्ट को साकार करने के लिए अब जमीन और शासन से बजट मिलना बाकी है। एडीएम वित्त एवं राजस्व रमेश चंद्र यादव ने जमीन की तलाश शुरू करा दी है। क्षेत्रीय विधायक अरविंद सिंह यादव भी जल्द स्टेडियम निर्माण शुरू कराने के लिए सक्रिय हो गए हैं।
कानपुर के अंतरराष्ट्रीय ग्रीनपार्क स्टेडियम की देखरेख करने वाले क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी (आरएसओ) पीके गुप्ता ने अपर जिलाधिकारी को पत्र भेजकर स्टेडियम निर्माण से संबंधित ब्यौरा सौंप दिया है। गुप्ता ने बताया कि स्टेडियम के लिए 35 से 40 एकड़ जमीन चाहिए। इसमें एक स्टेडियम क्रिकेट का बनेगा। एक बहुउद्देशीय क्रीड़ा हाल, चार बैडमिंटन कोर्ट, चार टेबिल टेनिस कोर्ट, तीन कमरे कैरम, चेस, ब्रिज आदि खेल के लिए बनाने जाएंगे। एक जिमनेजियम हाल, एक वेटलिफ्टिंग हाल, 400 मीटर का सिंथेटिक ट्रैक, एक ओलंपिक साइज का स्वीमिंग पूल, एक बच्चों के लिए छोटा स्वीमिंग पूल, दो लान टेनिस कोर्ट के, वालीबाल व बास्केटबाल के लिए इनडोर हाल, सिंथेटिक व वूडेन कोर्ट बनाया जाएगा। पार्किंग स्थल, ओवरहेड टैंक, 80 बेड का हास्टल, वार्डेन हाउस, क्रीड़ा अधिकारी आवास, स्टाफ क्वार्टर, टीमों को ठहराने के लिए 250 खिलाड़ियों के ठहराने लायक आवास निर्माण कराया जाएगा।
क्रिकेट का मुख्य गोलाकार ग्राउंड 85 मीटर (परिधि 42.5 मीटर) का होगा। सामने मीडिया सेंटर होगा। चारों तरफ सीढ़ियां बनाई जाएंगी। खेल पवेलियन में 60 बाई 60 के दो ऐसी कमरे, आठ शौचालय, चेंज रूम, इससे लगा हुआ 15 बाई 15 का एक एसी रूम, 20 बाई 20 के दो स्टोर रूम, 20 बाई 20 का एक डाक्टर कक्ष शौचालय समेत, 20 बाई 20 का निर्णायक रूम एसी, 50 बाई 50 का एसी मीटिंग हाल, 60 बाई 70 का डायनिंग हाल, 15 बाई 15 के दो आफीसर्स रूम, एक 25 बाई 25 का स्टोर रूम व कुल 30 शौचालय निर्मित कराए जाएंगे। इसके अलावा प्रैक्टिस विकेट, 10 टर्फ विकेट, 4 सीमेंटेड विकेट बनाए जाएंगे।