तिर्वा (कन्नौज)। उमर्दा ब्लाक क्षेत्र के मलिहापुर गांव में बुधवार की रात चूल्हे से उड़ी चिंगारी से चार घर जलकर खाक हो गए। ग्रामीणों ने ट्यूबवेल चलाकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन कामयाब नहीं हुआ। घंटों बाद पहुंची फायर ब्रिगेड ने गांव वालों की मदद से देर शाम आग पर काबू कर पाया। आगजनी की इस घटना में लगभग 10 लाख रुपये की संपत्ति जलकर खाक हुई है।
मलिहापुर गांव निवासी मेवालाल के पुत्र सुरेंद्र की पत्नी बुधवार की शाम चार बजे खाना बना रहीं थीं। उसी समय तेज हवा के चलते चूल्हे से निकली चिंगारी से छप्पर में आग लग गई। हवा के चलते यह आग चंद पलों में ही पूरे घर में फैल गई। घर से आग की लपटें निकलती देख गांव वालंो ने पानी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन तेज अंधड़ के चलते आग ने पड़ोस के कृपाशंकर व अखिलेश पुत्र सूबेदार तथा जितेंद्र पुत्र सूबेदार के घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया।
गांव वालों ने आसपास के ट्यूबवेल चलाकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। तहसीलदार, कोतवाली प्रभारी खुर्शीद अहमद और ठठिया थाना प्रभारी वृजेंद्र सिंह यादव भी सूचना पाकर मौके पर पहुंच गए। आग ने चारों घरों में रखी नकदी, कपड़े, अनाज, बरतन समेत अन्य गृहस्थी का सारा सामान जलाकर स्वाहा कर दिया। तहसीलदार अवधेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आग से लगभग तीन लाख रुपये की क्षति हुई है। पीड़ित ग्रामीणों को शीघ्र ही अहेतुक सहायता व गृह अनुदान दिया जाएगा।