कन्नौज। कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को सात ब्लाकों के भवन प्रभारियों, एबीएसए एवं ग्राम प्रधानों की बैठक आयोजित हुई। इस दौरान सभी को कड़ी चेतावनी दी गई कि मानक के अनुरूप भवनों का निर्माण पूरा कराया जाए।
भवन प्रभारियों की बैठक के दौरान कुछ ने आरोप लगाया कि पूर्व बेसिक शिक्षाधिकारी ने उनको अनावश्यक रुप से निलंबित कर दिया था। इस पर सीडीओ ने कहा कि प्रकरण जिलाधिकारी के समक्ष रखा जाएगा। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष उदयनरायन यादव ने कहा कि स्कूल भवन, बाउंड्रीवाल, अतिरिक्त कक्षा कक्ष बनवाने के लिए जो धनराशि शासन से प्रदान की गई है, वह वर्ष 2008-09 की महंगाई के अनुसार है। तबसे अब महंगाई सातवें आसमान पर पहुंच चुकी है। इस पर सीडीओ ने कहा कि इसमें शासन ही कोई रिलीव प्रदान कर सकता है। मामले से अवगत कराया जाएगा। शिक्षकों ने कहा कि स्कूल भवनों में हैंडपंप लगाने का कार्य जल निगम विभाग ने अब तक पूरा नहीं किया है। सीडीओ ने बीएसए से तत्काल सूची उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए। सीडीओ ने कहा कि हैंडपंप लगाने के लिए दौरान ठेकेदार को किसी तरह का सुविधा शुल्क न दिया जाए। वहीं कुछ स्कूल भवनों के निर्माण में जमीन को लेकर समस्या उत्पन्न हो रही है। सीडीओ ने कहा कि संबंधित एसडीएम को भेजकर निराकरण कराया जाएगा। इस मौके पर बीएसए अम्बरीश कुमार यादव, डिप्टी बीएसए केबी श्रीवास्तव, आरपी त्रिपाठी, केएल वर्मा, प्रवीण दीक्षित, मुक्तेश गुप्ता, सुधीर मिश्रा, रामेंद्र पाल, रघुराज सिंह बघेल, अनुराग सचान सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।