कन्नौज। कलेक्ट्रेट मैदान पर मंगलवार को जिला स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी आयोजित हुई। इस दौरान नहरों में टेल तक पानी पहुंचाने व पशुओं के टीकाकरण को लेकर किसानों ने हंगामा भी काटा। कृषक गोष्ठी के दौरान कई विभागों के अफसरों के उपस्थित न होने पर डीएम ने नाराजगी भी जताई।
जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने कहा कि कृषक गोष्ठी में एक साथ सैकड़ों किसानों से वार्ता करने का अवसर प्रदान होता है। डीएम ने कहा कि पहले रबी में ही रजबहों व माइनर की सफाई होती थी, इस बार शासन खरीफ में भी यह सफाई कराई जा रही है। डीएम ने किसानों को आलू की अत्यधिक फसल न करने के लिए चेताया। कहा कि इत्र से संबंधित फूलों व अन्य खेतियों से भी अच्छा लाभ कमाया जा सकता है।
मुख्य विकास अधिकारी एमपी सिंह ने कहा कि किसान भूमि का स्वास्थ्य ठीक रखने के लिए खेतों में रासायनिक खादों का प्रयोग न करें। पिछले वर्षों में किसान ने आलू में इस कदर खाद का प्रयोग किया कि उत्पादन के दौरान आलू जगह-जगह से फट गया। शासन ने इस बार मिट्टी पहचानो अभियान के तहत गांव-गांव मृदा परीक्षण कार्यक्रम आयोजित करा रहा है।
पशु चिकित्साधिकारी डा.एके वर्मा ने बताया कि गला घोंटू के टीके दो रुपया प्रति पशु का जमा कराकर लगाए जा रहे हैं। इस पर किसानों ने हंगामा शुरू कर दिया कि कहीं पर टीके लगाए ही नहीं जा रहे हैं। कुछ स्थानों पर यदि टीके लगे हैं तो पशुपालकों से दस रुपए तक वसूले गए। इस पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताते हुए निर्देश दिए कि वह टीकाकरण का रोस्टर तैयार करें, और ग्राम प्रधान को तिथि से अवगत कराए। जिला सहायक निबंधक के प्रतिनिधि ने गोष्ठी को अवगत कराया कि गोदामों में डीएपी, यूरिया की उपलब्धता है। इस पर कमलेश चंद्र यादव ने कहा कि हसेरन ब्लाक क्षेत्र में भृष्टाचार का बोलबाला है। इस पर डीएम ने सीडीओ को जांच के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत गांगेमऊ के मजरा उमरायपुर्वा के ग्रामीण विजयपाल, जगदीश, राजेश कुमार, वीरभान व प्रधान इंद्रपाल सिंह बिंदू ने नलकूप लगाए जाने के लिए प्रार्थनापत्र दिया। नहर विभाग ने अवगत कराया कि 51 टेलों की सफाई का कार्य 15 जून तक पूरा कर लिया जाएगा। अधिकारी के इतना बोलते ही किसान मुकुट सिंह, बलवीर सिंह निवासी बहादुरपुर ने कहा कि उन लोगों को नहर से सिंचाई करने का अवसर ही नहीं प्राप्त हो पाता है। जिला उद्यान अधिकारी मुन्नालाल यादव ने अमरुद, हल्दी, मिर्च सहित अन्य खेती के बारे में किसानों को अवगत कराया। कहा कि सभी पर पचास प्रतिशत किसानों को अनुदान दिया जाएगा। इस मौके पर उप निदेशक रोतास कुमार, भूमि संरक्षण अधिकारी सीएल यादव, डीपीआरओ इंद्रपाल सोनकर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य जीसी यादव, जिला कृषि अधिकारी अशोक कुमार, उद्यान अधिकारी मुन्नालाल यादव, अरविंद कुमार यादव सहित अन्य मौजूद रहे।