कन्नौज। सदर तहसील में मंगलवार को नशे में धुत एक लेखपाल ने प्रमाणपत्र बनवाने आए लोगों से गाली-गलौज शुरू कर दी। इस पर मौके पर लोगों की भीड़ लग गयी। मामला बढ़ता देख लेखपालों व सदर तहसील के कर्मचारियों ने बीच-बचाव किया। बाद में सदर तहसीलदार से शिकायत की गयी।
सदर तहसील में मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे आय व जाति प्रमाणपत्र बनवाने के लिए लोगों की भीड़ लगी थी। इस मामाले में मल्लाहनपुर निवासी शिवनंदन ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसने अपने बच्चों के आय, जाति व निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए लेखपाल वीरेंद्र दुबे से कहा। इस पर लेखपाल ने 100 रुपए व एक बोतल शराब लाने को कहा। असमर्थता जताने पर नशे में धुत लेखपाल ने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। गांव कुतलूपुर निवासी सचिन दुबे, अमित यादव, प्रकाश कटियार, राकेश चंद्र सैनी आदि लोगों ने लेखपाल को समझाया तो वह उनसे भी गाली-गलौज करने लगा। इसके चलते लोगों में आक्रोश फैल गया। तहसील के लेखपालों ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर तमाशाबीनों का हुजूम उमड़ा। इस पर लेखपाल को मौके से भगा दिया गया। बाद में लोगों ने तहसीलदार को शिकायती पत्र देकर नशेड़ी लेखपाल पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
उधर सदर तहसीलदार राकेश कुमार सोनी का कहना है कि लेखपाल वीरेंद्र दुबे की कुछ माह पूर्व ही तहसील में नियुक्ति हुई है। उन्हें कुसुमखोर का क्षेत्र सौंपा गया है। पूर्व में भी एक बार चेतावनी दी जा चुकी है। लेकिन उनके आचरण में सुधार नहीं आया है। इस बारे में उच्चाधिकारियों को अवगत कराकर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।