गुरसहायगंज (कन्नौज)। नगर के बिजली घर स्थित श्री गंगेश्वरनाथ मन्दिर में 22 मई से शुरु होने वाली श्रीमद्भागवत कथा के लिए सोमवार को नगर में कलश यात्रा निकाली गयी।
22 मई से शुरु होने वाली कथा के लिए जोरदार ढंग से तैयारियां चल रही थी। कथा शुरु होने से पहले कथावाचक स्वामी बृह्मा गुरु महाराज के नेतृत्व में कलश यात्रा निकाली गयी। पीले वस्त्र धारण किये महिलाओं ने सिर पर कलश रख कर मन्दिर से यात्रा शुरु की जो जी.टी. रोड तिराहा, तिर्वा रोड, चकोर रोड होती हुयी वापस मन्दिर में जाकर समाप्त हुयी। हवन पूजन के बाद कलश स्थापित किये गये। आयोजक अनिल चौरसिया ने बताया कि मंगलवार से कथा का शुभारम्भ होगा। इस दौरान नीतू, रवीन्द्र, सुमित, अमित, महेन्द्र, हरि चौरसिया, उमेश, अरविन्द आदि मौजूद थे।