मानीमऊ (कन्नौज)। जीटी रोड पर प्रकाश कोल्डस्टोरेज के निकट ट्रक का अगला टायर फटने से वह बेकाबू होकर खड्ड में पलट गया। इससे शादी समारोह में शामिल होने जा रहे एक अधेड़ की दबकर मौत हो गई, जबकि अन्य तीन यात्री घायल हो गए। दुर्घटना के बाद चालक व परिचालक मौके से फरार हो गए।
कोल्डड्रिंक की खाली बोतलें लादकर कानपुर की ओर जा रहा ट्रक प्रकाश कोल्डस्टोरेज दंदौरा बुजुर्ग गांव के सामने पहुंचा तो उसका अगला टायर फट गया। टायर फंटने से चालक नियंत्रण खो बैठा। इसके बाद ट्रक जीटी रोड किनारे बने गड्ढे में पलट गया। इससे हरदोई जनपद के थाना बिलग्राम गांव पैंदापुर निवासी रामासरे (50 वर्ष) पुत्र रघुनाथ की ट्रक के नीचे दबने से मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा तेजराम (50 वर्ष), रामचंद्र (48 वर्ष), गुड्डी (20 वर्ष) के भी मामूली चोटें आईं। सूचना पाकर मानीमऊ चौकी पुलिस मौके पर पहुंची।
क्रेन मंगवाकर किसी तरह ट्रक को सीधा करने के बाद रामासरे को बाहर निकाला गया। टेंपो पर लादकर पुलिस उसे जिला चिकित्सालय लाई। ड्यूटी पर मौजूद डा. वीके शुक्ला ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर मृतक के सगे संबंधी जिला चिकित्सालय पहुंच गए। वहां परिजनों व पुत्र का रो-रोकर बुरा हाल था। मामले की तहरीर कोतवाली पुलिस को अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ दी गई। शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।