कन्नौज। हौदापुरवा में नाली के विवाद को लेकर दबंगों ने एक ग्रामीण के घर में आग लगा दी। ग्रामीणों ने अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। तब तक हजारों रुपये का सामान व अनाज जलकर राख हो गया था। सूचना पाकर सरायमीरा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की रिपोर्ट दर्ज करने के लिए चार लोगों के खिलाफ चौकी में तहरीर दी गई है।
कलेक्ट्रेट के बगल में स्थित हौदापुरवा गांव निवासी जगत सिंह का मकान है। सोमवार की दुपहर बाद घर के सदस्य खेतों पर गए थे। घर पर उसके भाई वीरेंद्र की पत्नी मौजूद थी। इसी दौरान दरवाजे पर बनी नाली के विवाद को लेकर मकान में आग लगा दी गई। तेज लपटें देख आसपास के लोग चिल्लाए। ग्रामीण बाल्टियों में पानी लेकर आग बुझाने में जुट गए। उधर सूचना पाकर सरायमीरा चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई।
सूचना पाकर फायर बिग्रेड की गाड़ी भी मौके पर गई। लेकिन तब तक ग्रामीणों ने समरसेबिल चलाकर आग पर काबू पा लिया। मामले में जगत सिंह ने गांव के ही नरेश, मान सिंह, पप्पू मस्ताना व दिनेश के खिलाफ तहरीर दी है। आरोप लगाया कि दरवाजे पर बनी नाली का विवाद उक्त लोगों से काफी दिनों से चल रहा था। इसी बात को लेकर उक्त लोगों ने मकान में आग लगा दी।
दूसरी तरफ आरोपी नरेश, मान सिंह, पप्पू व दिनेश का कहना है कि शार्ट सर्किट से आग लगी थी। लपटें देखकर सबसे पहले वही लोग बाल्टी में पानी लेकर बुझाने पहुंचे। पुराने विवाद की वजह से उन्हें झूठा फंसाया जा रहा है।