कन्नौज। माया देवी इंटर कालेज में सोमवार को वार्षिक परीक्षाफल घोषित किया गया। इस दौरान मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। प्रधानाचार्य ने छात्रों को जागरूक करते हुए कहा कि वह कड़ी मेहनत से अच्छा मुकाम हासिल करें।
प्रबंधक सुरेश चंद्र पाल ने परीक्षा फल की घोषणा की। इस दौरान मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरष्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रबंधक ने छात्रों से और अधिक अध्ययन करके समाज व विद्यालय का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्य योगेंद्र पाल ने छात्रों से विद्यालय में उच्च शिक्षा ग्रहण करके जीवन में अच्छा मुकाम हासिल कर विद्यालय, माता-पिता तथा गुरुजनों का मान बढ़ाने को जागरूक किया। विद्यालय में सर्वश्रेष्ठ छात्र का पुरष्कार कक्षा 9 के शेखर सिंह राठौर को दिया गया। कक्षा 11 में प्रथम स्थान मो.सरताज, द्वितीय अमित पाल, तृतीय पीयूष पांडेय ने प्राप्त किया। कक्षा 9 में शेखर प्रथम, अंशिका पांडेय द्वितीय, विभव द्विवेदी तृतीय रहे। कक्षा 8 में अनुज पाल प्रथम, सुमित कुमार द्वितीय, विकास पाठक तृतीय, कक्षा 7 में रानी वर्मा प्रथम, कपिल कुमार द्वितीय, उदित पाल तृतीय। कक्षा 6 में कुलदीप सक्सेना प्रथम, शोएब खान द्वितीय, गोल्डी यादव तृतीय रहे। कक्षा 5 में संदीप दिवाकर प्रथम, योगेंद्र सिंह द्वितीय, अंकित शर्मा तृतीय, कक्षा 4 में प्राची कटियार प्रथम, शिवानी कटियार द्वितीय, काजल पाल तृतीय रही। कक्षा 3 में उदय प्रताप प्रथम, कक्षा 2 में राहुल राजपूत प्रथम, कक्षा 1 में ऐश्वर्या तिवारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर महेंद्र सिंह यादव, विमल भदौरिया, रजनी पांडेय, सुशील कटियार, कमालुद्दीन, एससी कटियार, संजय कुमार, जीसी मिश्रा, नेहा कटियार, मोहिनी कटियार आदि उपस्थित रहे।
उधर लायंस बाल विद्या मंदिर में वार्षिक परीक्षाफल घोषित हुआ। जूनियर कक्षा में ओसामा अमीन प्रथम, आफरीन अर्शी द्वितीय, शिवा व शाक्षी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर कक्षा में मिलन मौर्य प्रथम, अबू बकर खां द्वितीय, अंशुल गौतम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ड्रेस कंपटीशन में आयुषी, सांस्कृतिक में छवि वैश्य विजयी रही। इस दौरान प्रधानाचार्य असलम सिद्दीकी, लायन केदारनाथ सामवेदी, हाशिम सिद्दीकी, लायन दिनेश दुबे, प्रफुल्ल केलकर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।