कन्नौज। सोमवार की शाम करीब 4 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में सूखा राहत व कर वसूली की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। इसमें जिलाधिकारी ने सभी बीडीओ को विकास खंड में खराब पड़े हैंडपंपों को दुरूस्त जल्द ठीक कराने का निर्देश दिया। साथ ही विभागों को लक्ष्य के अनुरूप वसूली न करने पर कड़ी कार्रवाही की चेतावनी दी।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने कहा कि नागरिकों को पेयजल उपलब्ध कराना प्रशासन की जिम्मेदारी है। सभी बीडीओ संबंधित ब्लाक क्षेत्र में खराब पड़े हैंडपंपों की सूची तैयार कर तत्काल ठीक कराएं। लापरवाही पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पशुओं में फैलने वाली बीमारियों पर अंकुश लगाने के लिए समय से टीकाकरण किया जाना सुनिश्चित किया जाए। कृषकों की फसलों को सूखने से बचाने के लिए खराब नलकूपों को ठीक कराया जाए। डार्क जोन में फसलों की सिचाई के लिए कार्ययोजना बनाई जाए। इसी प्रकार सभी विभागीय अधिकारियों को निर्धारित लक्ष्य के मुताबिक वसूली किए जाने का निर्देश दिया। इस मौके पर सीडीओ एमपी सिंह, सीएमओ डा. राकेश रमन, एसडीएम सदर महेशचंद्र शर्मा, तहसीलदार राकेश कुमार सोनी, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी एके वर्मा, डीएसओ केके मिश्रा सहित विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।