तिर्वा (कन्नौज)। विद्युत विभाग के स्थानीय अधिकारियों की लापरवाही के चलते पांच मोहल्लों में पिछले चालीस घंटे से बिजली आपूर्ति ठप पड़ी है। ट्रांसफार्मर फुंक जाने से यह आपूर्ति बाधित हुई है। इस भीषण गर्मी के मौसम में बिजली न आने से इन मोहल्लों के हजारों नागरिक बेहाल हैं।
कस्बे के गहरा तालाब के निकट खुले में रखा ट्रांसफार्मर ओवरहीटेड होकर धड़ाम हो गया। इससे सुभाष नगर, आजाद नगर, मंडी बाजार, इंदिरा नगर व अशोक नगर मोहल्लों की बिजली आपूर्ति ठप्प हो गई। भीषम गरमी के मौसम में बिजली न आने से नागरिकों का बुरा हाल हो गया। इस संबंध में जब कई नागरिकों ने बिजली विभाग से संपर्क किया तो पहले अधिकारी टाल-मटोल करते रहे। बाद में बताया कि ट्रांसफार्मर फुंक गया है। दूसरा ट्रांसफार्मर जिला मुख्यालय से मंगाया जा रहा है। उसके आने पर ही बिजली आपूर्ति शुरू हो पाएगी। चालीस घंटे बिजली न आने से इंवर्टर भी बेकार हो गए। पेयजल आपूर्ति भी बाधित हुई है। व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष हनीफ ठेकेदार, व्यापारी नेता रामेंद्र जैन, मिथलेश जायसवाल, राकेश गुप्ता का कहना है कि विद्युत विभाग के अधिकारी जान बूझकर खुले में ट्रांसफार्मर रख देते हैं। इस वजह से इस भीषण गरमी के मौसम में ट्रांसफार्मर ओवरहीटेड हो जाता है। विभागीय कर्मचारियों की लापरवाही का खामियाजा नागरिकों को भुगतना पड़ता है। उधर इस समस्या को लेकर बिजली विभाग के एसडीओ सत्यदेव सिंह का कहना है कि ट्रांसफार्मर रविवार की देर रात्रि तक आ जाएगा। इसके बाद विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।
ग्राम पकरा निवासी महेश सिंह के बाग में 63 के.वी.ए. का ट्रांसफार्मर रखा हुआ है। जो बीस दिन पहले फुंक गया था। इस ट्रांसफार्मर से बीस कनेक्शन जुड़े हुए है। कनेक्शन धारक महेश सिंह, विशम्भर सिंह, रघुराज सिंह, नत्थू सिंह, रामनाथ सिंह, रतन सिंह, जगपाल सिंह ने बताया कि पानी के अभाव में मक्का व खरबूजा की फसलें सूख रही है। इस बारे में सम्बन्धित अधिकारियों से कई बार शिकायत की गयी परन्तु कोई ध्यान नही दिया गया। बीस दिनों से कोई भी लाइनमैन गाँव में देखने नही आया है। पकरा की लाईन अनौगी फीडर से जुड़ी है और सप्लाई बन्द नही की जा रही है जिससे ग्रामीण ट्रांसफार्मर को विधुत उपकेन्द्र नही पहुंचा पा रहे है। इस बारे में जे.ई. से जानकारी लेने पर उन्होने बताया कि कई कनेक्शनों पर बिल बकाया है एवं ग्रामीणों में आपसी विवाद के चलते कर्मचारी गाँव नही जा रहे है। मामले को गम्भीरता से लेते हुये जल्द से जल्द बदलवाने का आश्वासन दिया गया है।