जलालाबाद/गुरसहायगंज (कन्नौज)। घरेलू झगड़े के बाद नशे के आदी फौजी ने पत्नी को आग लगाकर मार डालने की कोशिश की। इस दौरान वह जलने से गंभीर रूप से घायल हो गई। रोने-चिल्लाने पर बचाने गए रिटायर्ड शिक्षक को फौजी ने तलवार मारकर घायल कर दिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भरती कराया।
गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव अनौगी के मजरा भवानीपुर निवासी देवराज सिंह पुत्र बलवीर सिंह चौहान फौजी है। पुलिस के अनुसार छह-सात दिन पहले फौजी घर पर आया था। किसी बात को लेकर तीन दिन से पति प्रीती (27 वर्ष) व पत्नी में रोजाना झगड़ा हो रहा था। रविवार की शाम साढ़े चार बजे फिर पति-पत्नी के बीच कहासुनी हुई। इस पर फौजी ने पत्नी की पहले जमकर पिटाई की। इसके बाद मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा दी।
जलती महिला कीचीखपुकार सुनकर पड़ोसी रिटायर्ड शिक्षक राघवेंद्र सिंह भदौरिया मौके पर पहुंचे। उन्होंने महिला को बचाने का प्रयास किया तो फौजी ने तलवार लेकर उन पर हमला बोल दिया। तलवार के प्रहार से शिक्षक का एक हाथ लहूलुहान हो गया। यह नजारा देख मौके पर पहुंचे ग्रामीणों व शिक्षक के परिजनों ने फौजी को दबोच लिया और जमकर पीटा। इससे फौजी भी घायल हो गया। ग्रामीणों ने सूचना कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर कोतवाल जितेंद्र सिंह के साथ पहुंची पुलिस फौजी को पकड़कर कोतवाली ले गई। घायल प्रीती व शिक्षक को गुरसहायगंज के सीएचसी में भरती कराया। महिला की हालत गंभीर होने के कारण उसे लखनऊ के लिए रिफर कर दिया गया। गुरसहायगंज प्रतिनिधि के अनुसार मामले की रिपोर्ट अभी दर्ज नहीं की गई है। कोतवाली में मौजूद फौजी ने नशे में जमकर हंगामा किया और पुलिस कर्मियों से अभद्रता की। महिला को पीएचसी में भरती कराकर प्राथमिक उपचार कराया गया।