छिबरामऊ (कन्नौज)। नगर के पीपल चौराहे पर स्थित शनि मंदिर पर रविवार की शाम हवन पूजन कर लोक कल्याण की कामना की गई। इस दौरान काफी भक्तगण मौजूद रहे।
रविवार को वट सावित्री वृत के साथ शनि जयंती भी थी। पीपल चौराहे पर श्री विजयनाथ मंदिर परिसर स्थित श्री शनिदेव मंदिर को फूलों से आकर्षक ढंग से सजाया गया था। शनि जयंती को धूमधाम से मनाते हुए रविवार की शाम मंदिर के बाहर शनि यज्ञ का आयोजन किया गया। आचार्य पदमचंद्र जोशी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन पूजन संपन्न कराया। लोक कल्याण तथा समाज को मंगलकारी बनाने की कामना को लेकर पीके गुप्ता, अरविंद वर्मा, व्यापार मंडल के जिला महामंत्री राजीव दुबे, रामानंद वर्मा, जवाहरलाल वर्मा, विकास वर्मा, मंगूलाल वर्मा, अमन वर्मा, मयंक, सुशील चतुर्वेदी, संदीप गुप्ता, पंकज शर्मा व रामकुमार गुप्ता समेत काफी भक्तगण मौजूद रहे।