तिर्वा (कन्नौज)। सपा नेताओं ने रविवार को एक बैठक कर कन्नौज संसदीय क्षेत्र से डिंपल यादव को लड़ाए जाने की मांग रखी। सभी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर से कहा कि डिंपल के अलावा उन्हें कोई अन्य प्रत्याशी स्वीकार नहीं है। कार्यकर्ताओं की भावनाओं से सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव को अवगत कराने की जिम्मेदारी सपा विधायक विजय बहादुर पाल को सौंपी गई।
तिर्वा विधानसभा अध्यक्ष रामऔतार यादव ने कहा कि कन्नौज की जनता भावनात्मक रुप से अखिलेश यादव के साथ जुड़ी है। ऐसे में उनके इस सीट को छोड़ने से उनकी पत्नी डिंपल ही सही उत्तराधिकारी हैं। इंजीनियर अनिल पाल ने कहा कि सीएम की पत्नी के प्रत्याशी होने पर कन्नौज की जनता खुद चुनाव लड़ेगी। जबकि दूसरा प्रत्याशी होने पर पार्टी पदाधिकारियों को मेहनत करनी होगी। सलोवा जिलाध्यक्ष इंद्रेश यादव ने कहा कि सपा मुखिया ने 31 मई तक इस सीट से चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों के लिए आवेदन मांगे हैं। जिले से कोई भी पदाधिकारी आवेदन नहीं करेगा। सर्व सम्मति से डिंपल को ही प्रत्याशी बनाए जाने की मांग रखी जाएगी। बैठक को अंशुल गुप्ता, सुधीर यादव, हरदेव सिंह डयूक, राधाकृष्ण सविता ओमप्रकाश यादव, ग्राम प्रधान रामनरेश यादव, शनी यादव, नसीम खां ने भी संबोधित किया।
मलिकपुर प्रतिनिधि के अनुसार सपाइयों ने कस्बा मलिकपुर में बैठक कर डिंपल यादव को कन्नौज संसदीय सीट उम्मीदवार बनाए जाने की मांग की है।
बैठक को संबोधित करते हुए सपा छात्रसभा जिला महासचिव पिंटू यादव ने कहा कि कन्नौज लोकसभा क्षेत्र से पार्टी हाईकमान डिंपल यादव को ही प्रत्याशी बनाए। सपा नेता अतीक हुसैन ने कहा कि क्षेत्र की जनता की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए पार्टी हाईकमान अपना फैसला लेगा। क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं की इच्छा है कि डिंपल यादव को कन्नौज लोकसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किया जाए। बैठक में पार्टी की नीतियों के प्रचार-प्रसार करने का भी संकल्प दोहराया गया। इस अवसर पर शिल्पी यादव, आछेलाल कठेरिया, भूपेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, रामकेश बाथम, जगदीशचंद्र, मनोज यादव, जयचंद्र, शालू, आरके यादव, अजय कुमार मौजूद रहे।