छिबरामऊ (कन्नौज)। प्रदेश सरकार में होमगार्ड राज्यमंत्री नरेंद्र सिंह यादव ने कहा कि यदि जगह मिल जाती है तो छिबरामऊ में आईटीआई की स्थापना करा दूंगा। उन्होंने मौके पर मौजूद एसडीएम को इसके लिए जगह तलाशने के भी निर्देश दे दिए।
शनिवार को नगर के मोहल्ला बजरिया में सपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष अहसन खां के आवास पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए राज्यमंत्री नरेंद्र सिंह यादव ने कहा कि यदि यहां जगह मिल जाती है तो वे आईटीआई की स्थापना अवश्य करा देंगे। इसके लिए उन्होंने मौके पर मौजूद एसडीएम आशुतोष कुमार राय को निर्देशित किया कि वह कम से कम 3 एकड़ जमीन की तलाश करके उसका प्रस्ताव दें। होमगार्डों के नियमितीकरण के सवाल पर वह बोले दरअसल उनके नियमितीकरण का मामला भारत सरकार के आधीन है लेकिन उनका मानदेय बढ़ाने पर विचार अवश्य चल रहा है। उसका प्रस्ताव तैयार कराया जा रहा है साथ ही उनकी ड्यूटियां बढ़ाने का भी काम शुरू हो गया है।
पीआरडी जवानों के संबंध में उन्होंने कहा कि रोडवेज में संविदा पर चालकों व परिचालकों भर्ती की गई है। जबकि उनमें पीआरडी जवानों को वरीयता से आधार पर नियुक्त किया जाना था। उन्होंने कहा कि जनपद फर्रूखाबाद में उन्होंने जांच कराई और गड़बड़ी मिलने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई भी की। उन्होंने कहा कि वह अन्य जनपदों में भी इसकी जांच कराएंगे और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
गेहूं खरीद केंद्रों पर बिचौलियों के हावी होने पर किसानों की उपेक्षा के प्रश्न पर उन्होंने कहा बात सही है कि बारदाना की कमी की शिकायतें मिल रही है उन्होंने उपजिलाधिकारी को निर्देश दिए कि वे गेहूं खरीद केंद्रों का औचक निरीक्षण करें और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि कुछ व्यापारियों को चिह्नित किया गया वह गेहूं खरीद सकते हैं लेकिन किसान को गेहूं खरीद का भुगतान निर्धारित 1285 रूपए का ही भुगतान करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पूर्ण बहुमत की जनता के सहयोग से सरकार बनी है ऐसे में लोगों की अपेक्षाएं भी बढ़ी हैं।
इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य रामप्रकाश शाक्य, मोहसिन खां, अहसन खां, मो.तैयब खां, सयुस जिलाध्यक्ष आफाक खां, मो.मुस्तकीम मुनीम, इशहाक जमील आशू, पूर्व पालिकाध्यक्ष सुभानारफी समेत काफी लोग मौजूद थे।