गुरसहायगंज (कन्नौज)। सफाई कर्मचारियों से अभद्रता के बाद गिहार समुदाय के दर्जनों लोगों ने नगर पालिका कार्यालय पर धावा बोल दिया जमकर पथराव किया जिससे आधा दर्जन से अधिक सफाई कर्मी घायल हो गये। सूचना पर पहुेंची पुलिस ने लाठियां पटक कर झगड़ा कर रहे लोगंो को खदेड़ दिया। मामले में एक दर्जन लोगंो के खिलाफ मारपीट पथराव व सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज कराया गया है।
जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर रामगंज में सफाई कर्मी राजा, आकास, रोहित बाल्मीकि आदि कई लोग नाला की सफाई कर रहे थे तभी ग्राम खाड़ेदेवर निवास गिहार समुदाय का एक युवक वहाँ आया और सफाई कर्मियों से अभद्रता करने लगा विरोध करने पर उसने मारपीट की और फरार हो गया.। इस घटना की जानकारी कराने सफाई कर्मी नगर पालिका पहुंचे ही थे कि पीछे से करीब आधा सैकड़ा से अधिक गिहार समुदाय के लोग लाठी डन्डों से लैस होकर पालिका कार्यालय पहुंच गये और वहां मौजूद लोग जबतक कुछ समझ पाते उन्होंने हमला बोल दिया जमकर पथराव किया जिससे राजा, आकाश, रोहित, दिलीप, विपिन, शिवम, अंकित नत्थू बाल्मीकि आदि घायल हो गये। पथराव से हड़कम्प मच गया। पालिका कर्मी बचाव में कमरों में दुबक गये सूचना मिलते ही कोतवाल जितेन्द्र सिंह परिहार कस्बा चौकी प्रभारी उ्त्तम सिंह मौैके पर पहुंचे और लाठियां पटक कर उपद्रवियों को खदेड़ा। उधर झगडे की जानकारी मिलते ही सफाई कर्मचारी के जिलाध्यक्ष अशोक बाल्मीकि नगर अध्यक्ष सरमन बाल्मीकि महामंत्री होरीलाल के अलावा नगर में सफाई कार्य कर रहे तमाम सफाई कर्मी भी पालिका पहुंच गये। स्थित तनावपूर्ण देख मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया। पुलिस ने गिहार समुदाय के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले में सफाई कर्मी आकाश ने जितेन्द्र, बीनू, सनी, पिन्टू, आदेश, बिल्लू, बन्टी, मनोज, संजय , मिथुन , भिखारी गिहार के खिलाफ मारपीट पथराव व सरकारी कार्य मैे बाधा डालने का मुकदमा दर्ज कराया है। वही खाड़ेदेवर निवासी भिखारी गिहार ने राजा, आकाश विपिन बाल्मीकि के खिलाफ उधारी के रुपये मांगने पर मारपीट कर घायल कर देने की रिपोर्ट दर्ज करायी है।