कन्नौज। सरस्वती शिशु मंदिर कानून गोयान में वार्षिक परीक्षाफल का वितरण हुआ। कक्षा शिशु से अष्टम तक की छात्र-छात्राओं को प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरष्कार देकर सम्मनित किया गया।
विद्यालय में जूनियर वर्ग में छात्र आर्यन वैश्य ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक वर्ग में पुष्पेंद्र सिंह, पूर्व माध्यमिक वर्ग में अपूर्वा मिश्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अष्टम में कृतांश, सप्तम में अभय प्रताप, षष्ठ में आर्यन वैश्य ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। पंचम क में पुष्पेंद्र सिंह, ख में विशाक्त शुक्ला, तृतीय ख में अर्पित यादव, द्वितीय क में अर्पित कुमार, द्वितीय ख में आकाश बाथम, प्रथम क में अपूर्वा मिश्रा व प्रथम ख में अंकित बाथम, उदय क में साम्भवी मिश्रा, उदय ख में आदित्य सिंह, अरुण क में प्रगति कुशवाहा, अरुण ख में विशाक्त कटियार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। संस्कृति ज्ञान परीक्षा में श्रषभ राजपूत, शिखर सक्सेना, हिमांशु यादव, सौरभ द्विवेदी, उत्कर्ष मिश्रा, उत्कर्ष सक्सेना, दिव्यांशु यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कंप्यूटर की परीक्षा में पुष्पेंद्र सिंह, कार्तिकेय सिंह, कृतांश मेहरोत्रा आदि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि कवि एवं समाज सेवी सुलभ अग्निहोत्री रहे। इस मौके पर प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह ने कहा कि विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मेहनत करके अच्छे अंक पाए। अभिभावकों से कहा कि विद्यालय के साथ छात्र पर वह भी पूरी निगरानी रखें। उसके क्रिया कलापों को देंखें। इस मौके पर सुरेश चंद्र गुप्त, अजित राय, सुलभ अग्निहोत्री, रामचंद्र तिवारी, राजेश मेहरोत्रा, कृपाल सिंह सहित बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे।