कन्नौज। स्वरोजगार के लिए बैंक आफ इंडिया के तत्वावधान में स्टार रोजगार प्रशिक्षण संस्थान में 30 प्रशिक्षणार्थियों को कंप्यूटर हार्डवेयर एवं साफ्टवेयर का प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण के दौरान सभी प्रतिभागियों को 4 हजार रुपये मानदेय का भुगतान तय था। मानदेय न मिलने से नाराज प्रतिभागियों ने शनिवार को प्रशिक्षण का बहिष्कार कर हंगामा किया।
प्रशिक्षणार्थी नीतू राजपूत, सीमा पाल, अमित कुमार, संतोष कुमार, प्रेमलता पाल, रंजन पाल, अरविंद कुमार, रनवीर, सीता, अजय, बलराम, मायावती, बबिता, अनीता, पूजा, नेहा, कंचन, अर्चना, सीमा, अभय प्रताप, रामसागर, अनीता, सरिता सहित 30 युवक व युवतियों को शनिवार को काजी टोला स्थित मलिक बिल्डिंग में स्टार रोजगार प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षण दिया गया। 16 अप्रैल से शुरू इस प्रशिक्षण शिविर का 19 मई को समापन हुआ। प्रशिक्षकों के अनुसार प्रशिक्षण पूरा होने के बाद मानदेय के तौर पर 4000 रुपये देने का आश्वासन दिया गया था। पूर्व के बैच में प्रशिक्षण ले चुके प्रतिभागियों को मानदेय के रूप में चार हजार रुपये दिये भी गये थे। लेकिन इस बार निर्देश न होने की बात शिविर आयोजित करने वाली संस्था ने भुगतान से इंकार कर दिया। इससे नाराज प्रतिभागियों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया। काफी देर तक हंगामे के बाद प्रतिभागी प्रमाणपत्र लेकर चले गए। प्रशिक्षण समापन के मौके पर बीडीओ साधना दीक्षित, वित्तीय साक्षरता परामर्श दाता सुघर सिंह, ओपी सिंह, कोर्स कोआर्डीनेटर आदर्श पांडेय, राजीव चौहान मौजूद रहे। संस्थान के निदेशक ने बताया कि 21 मई से ब्यूटी पार्लर का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।