छिबरामऊ (कन्नौज)। बैंक से रुपए निकालकर पैदल जा रहे ग्रामीण से रोडवेज बस स्टेशन के पास बाइकर्स गैंग ने रुपयों भरा थैला छीन लिया और भाग निकले। पीड़ित की तहरीर पर मामले की रिपोर्ट दर्ज की गई है।
कसावा क्षेत्र के ग्राम मेदेपुर निवासी राजेंद्र सिंह पुत्र हरिनाथ सिंह अपने गांव के रामप्रकाश प्रजापति पुत्र मंगलीप्रसाद के साथ नगर स्थित बैंक आफ इंडिया से रकम निकालने आया था। वह दूध डेयरी का काम करता है। उसने बैंक से 28 हजार निकाले और झोले में रख लिए। यह रुपए वह भुगतान करने के लिए ले जा रहा था। दोनों बैंक से पैदल ही तालग्राम तिराहे के लिए चल दिए। अभी वे रोडवेज बस स्टेशन के पास पहुंचे थे तभी पीछे से आई बाइक जिस पर दो लोग सवार थे। पीछे बैठे युवक ने अचानक झपट्टा मारकर उसका थैला छीन लिया। हाथ में कसकर थैला पकड़े होने के कारण वह कुछ दूर बाइक के साथ घिसटा भी लेकिन बाइक की तेज रफ्तार को देख अपनी जान जोखिम में न डाल हाथ से उसकी पकड़ ढीली पड़ गई। बाइक सवार तेज रफ्तार से बाइक को पूर्वी बाईपास की तरफ भगा ले गए। हालांकि वह चिल्लाता हुआ कुछ दूर तक पीछे पीछे भागा भी । पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।