नजरापुर (कन्नौज)। तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के गांव भुगैतापुर से दो दिन पहले गायब हुए दो किशोरों का अब तक कोई पता नहीं चल सका है। मामले की सूचना तिर्वा कोतवाली पुलिस को दी गई है। भुगैतापुर कालोनी निवासी मूलचंद्र का पुत्र रामकुमार दोहरे (17 वर्ष) और गांव का ही अंकुल (15) वर्ष दो दिन पहले घर से बाहर खेतों की तरफ गए थे। इसके बाद से अब तक उनका कोई पता नहीं चला है। दो दिन से दोनों किशोंरों की तलाश में परिजन जुटे हुए हैं। आसपास खेतों के अलावा रिश्तेदारियों में भी तलाश की गई। शुक्रवार को परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया है। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।