कन्नौज। गेहूं के माफिक इस बार मौसम रहने के बाद भी किसानों को वाजिब दाम नहीं मिल पा रहा है। गेहूं खरीद केंद्रों पर वारदाना की कमी को देखते हुए प्रशासन ने जिले के 66 आढ़तियों को सरकारी रेट पर गेहूं खरीद करने का लाइसेंस दिया है। इसके बावजूद आढ़ती किसानों को गुमराह करके 1025 से लेकर 1050 रुपया कुंतल की खरीद कर रहे हैं। जबकि सरकार की ओर से गेहूं का समर्थन मूल्य 1285 रुपया प्रति कुंतल घोषित किया गया। अच्छी पैदावार के बाद भी किसानों का गेहूं कम रेट पर खरीदे जाने से वह अपने को ठगा सा महसूस कर रहा है।
गेहूं खरीद के लिए प्रशासन ने जिले में 42 केंद्र खोले हैं, लेकिन गेहूं खरीद की शुरुआत से ही बारदान का टोटा हो गया। बारदाना न होने से किसानों का अपना गेहूं बिचौलियों के हाथ में बेचना पड़ रहा है। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने जिले 66 आढ़तियों को लाइसेंस प्रदान किए। इन सभी को सरकारी रेट पर खरीद करने के निर्देश दिए गए, लेकिन मंडी समितियों में आढ़तियों ने गेहूं खरीद करने के लिए किसी तरह का बैनर नहीं लगाया। अपर जिलाधिकारी रमेश चंद्र ने कहा कि इस तरह की शिकायतें उनको प्राप्त हुई हैं, कि किसानों का गेहूं कम रेट पर खरीदा जा रहा है। निरीक्षण कराकर आढ़तियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। शासन से इस बार गेहूं खरीद का लक्ष्य 39 हजार 34 मीट्रक टन निर्धारित किया गया। डिप्टी आरएमओ के मुताबिक 15 हजार मीट्रिक टन की खरीद कर ली गई।
इंसेट-------
बारदाना की 181 लाट पहुंची
कन्नौज/ठठिया/तिर्वा। किसानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है कि वारदाना की किल्लत से कुछ निजात मिली है। वारदाना आना शुरू हो गया। 181 बारदाना की लाट प्राप्त हो गई हैं। इसमें 40 पीसीएफ को भेज भी दी गई। ठठिया कस्बा स्थित सहकारी समिति को पीसीएफ से दो हजार बोरे गेहूं खरीद के लिए प्राप्त हो गए हैं। बोरा आने की जानकारी पर किसानों अपना गेहूं लेकर केंद्र पर बिक्री के लिए पहुंच गए। किसानों के द्वारा ट्रैक्टर पर गेहूं लादकर आ जाने से ठठिया-सुर्सी मार्ग भी अवरुद्ध हो गया। उधर, तिर्वा एग्रो व कल्याण निगम के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई। एडीएम ने बताया कि तिर्वा एग्रो की शिकायत मिली की गेहूं की खरीद नहीं कर रहे हैं, जबकि कल्याण निगम ने खरीद के बैनर तक नहीं लगाया, और ड्यूटी के दौरान दूसरी जगह बैठते हैं। साथ ही एक ही रात में काफी मात्रा में गेहूं खरीद कर डाली। मामले की जांच सौंप दी गई। रिपोर्ट आते ही कार्रवाई की जाएगी।