कन्नौज। कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी ने मनरेगा, एसजीएसवाई, स्मार्ट कार्ड सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान अधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी तरह की लापरवाही न बरतने के आदेश दिए। सीडीओ एमपी सिंह ने कहा कि स्मार्ट कार्ड का कार्य 67 दिन में पूरा किया जाएगा। पहला चरण सदर विकास खंड कन्नौज से 1 जून से प्रारंभ होगा। दूसरा चरण जलालाबाद व गुगरापुर होगा। स्मार्ट कार्ड सात चरणों में बनाए जाएंगे। एसजीएसवाई योजना में समूहों को आगे बढ़ाने के निर्देश दिए गए। कहा कि जिन समूहों को बैंकों से भुगतान में समस्या आ रही है, वह तत्काल संपर्क कर बताएं। बीडीओ को निर्देशित किया गया कि मनरेगा योजना में छूटी हुई एमआईएस फीडिंग को पूर्ण कराया जाए। विकास कार्यो को प्रमुखता से कराया जाएगा। इस मौके पर जिला पूर्ति अधिकारी केके मिश्रा, अवर अभियंता राजेंद्र सिंह, बीडीओ साधना दीक्षित सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।