बरामऊ (कन्नौज)। नगर के आवास विकास कालोनी निवासी बैंककर्मी के पुत्र ने आईआईटी में चयनित होकर नगर ही नहीं पूरे जनपद का गौरव बढ़ाया है। नगर शाखा की आर्यावर्त ग्रामीण बैंक में कार्यरत संजय दीक्षित व अर्चना दीक्षित के पुत्र रोहित दीक्षित ने आईआईटी प्रवेश परीक्षा में 5 हजारवीं रैंक प्राप्त कर अपने जनपद को गौरवान्वित कर दिया है। रोहित दीक्षित ने सुभाष अकादमी से इंटर की परीक्षा अच्छे अंकों से उत्तीर्ण कर आगे की पढ़ाई के लिए कोटा राजस्थान में कोचिंग की। अपनी मेहनत और लगन तथा कठिन परिश्रम के बलबूते उसने आईआईटी जैसी महत्वपूर्ण प्रवेश परीक्षा में चयनित होकर अपनी काबलियत का लोहा मनवा दिया। आईएएस बनकर देश व समाज सेवा का जज्बा लिए रोहित अपने लक्ष्य की ओर धीरे धीरे कदम बढ़ा रहा है। उसकी छोटी बहन सौम्या दीक्षित सुभाष अकादमी में कक्षा 10 की छात्रा है और वह भी अपनी कक्षा में मेधावी है।