छिबरामऊ (कन्नौज)। मंडी समिति की दुकानों पर हो रही चोरियों से परेशान व्यापारियों ने गुरुवार को दो चोर माल समेत दबोच लिए और पुलिस के सुपुर्द किया। चोरों के बयान के बाद इनके सरगना आढ़ती की दुकान की तलाशी लेने पर उसके यहां से चोरी का माल पकड़ा गया। पुलिस तीनों को पकड़ ले गई।
मंडी समिति के आढ़ती सर्वेश नानू की आढ़त से मंगलवार की रात 3-4 बोरा सरसों (राई) चोरी हो गए थे। गुरुवार की सुबह दो लड़के साइकिल पर लादकर राई बेचने जा रहे थे शक होने पर आढ़तियों ने उन्हें रोक कर पूंछा इस पर वे दोनों हड़बड़ा गए। कड़ाई से पूछतांछ करने पर उन दोनों ने बताया कि यह राई उन्होंने आढ़त से चुराई है और सुरेश गुप्ता की दुकान पर बेचने ले जा रहे हैं। आढ़तियों ने गल्ला आलू व्यापारी संघ के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह चौहान को फोन किया कुछ देर में ही वे भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने कोतवाली पुलिस को घटना की जानकारी दी। कोतवाली पुलिस भी मंडी आ धमकी। पुलिस ने जब पकड़े गए दोनों लड़कों से जानकारी ली तो उन दोनों ने अपने नाम अखिलेश व दिलशाद निवासीगण गोपालनगर बताए। उन दोनों की निशानदेही पर जब रंपुरा निवासी सुरेश गुप्ता की दुकान की तलाशी ली गई तो उनकी दुकान से आढ़ती गजेंद्र सिंह यादव व संदीप सिंह की दुकान से चुराए गए 20-20 किलो के 3 बाट तथा 5 किलो का एक बाट तथा कई बोरे बरामद हुए। पुलिस दुकानदार तथा उन दोनों लड़कों को कोतवाली ले आई। पकड़े गए दोनों लड़कों ने अपने तीन अन्य साथियों के नाम भी बताए और यह भी बताया कि पकड़ा गया दुकानदार ही उनसे चोरी करवाता था और चोरी का माल खरीदता था तथा एडवांस भी देता था।
भाड़े पर बच्चों से करवाता है चोरी
छिबरामऊ। पुलिस हिरासत में बैठे दो नाबालिग चोरों ने बताया कि उनके पड़ोस का व्यक्ति आढती ही उनसे भाड़े पर चोरी कराता है। इसके लिए वह उनको एडवांस में रुपए तथा चोरी का माल ढोने के लिए साइकिल भी देता है।
गोपाल नगर निवासी दिलशाद (12) पुत्र मुन्ना तथा अखिलेश (14) पुत्र रामनरायन ने बताया कि वह लोग पिछले 9 माह से चोरी कर रहे हैं। अब तक वह दर्जनों दुकानों से हजारों रुपए का सामान पार कर चुके हैं। उन दोनों ने बताया कि रंपुरा गांव का सुरेशचंद्र गुप्ता पुत्र सत्यदेव गुप्ता उनसे चोरी करवाता है। इसके लिए वह उन लोगों को हजार डेढ़ हजार रुपए एडवांस में भी दे देता है और चोरी का माल ढोने के लिए वह उन्हें साइकिल भी उपलब्ध कराता है। उन दोनों ने बताया कि चोरी की घटनाओं में उन दोनों के साथ उनके ही मोहल्ले के लालू, कुंदन व संतोष भी रहते हैं। वह सभी मिल कर चोरी करते हैं। मंडी समिति की आढतों में अब तक हुई सभी चोरी की घटनाओं को कबूल करते हुए उन दोनों ने बताया कि यह सभी चोरियां सुरेश गुप्ता ने ही कराई थी। पुलिस ने उन दोनों नाबालिग चोरों के साथ इस गिरोह के सरगना सुरेशचंद्र गुप्ता को भी पकड़ लिया है।
छिबरामऊ (कन्नौज)। मंडी समिति की दुकानों पर हो रही चोरियों से परेशान व्यापारियों ने गुरुवार को दो चोर माल समेत दबोच लिए और पुलिस के सुपुर्द किया। चोरों के बयान के बाद इनके सरगना आढ़ती की दुकान की तलाशी लेने पर उसके यहां से चोरी का माल पकड़ा गया। पुलिस तीनों को पकड़ ले गई।
मंडी समिति के आढ़ती सर्वेश नानू की आढ़त से मंगलवार की रात 3-4 बोरा सरसों (राई) चोरी हो गए थे। गुरुवार की सुबह दो लड़के साइकिल पर लादकर राई बेचने जा रहे थे शक होने पर आढ़तियों ने उन्हें रोक कर पूंछा इस पर वे दोनों हड़बड़ा गए। कड़ाई से पूछतांछ करने पर उन दोनों ने बताया कि यह राई उन्होंने आढ़त से चुराई है और सुरेश गुप्ता की दुकान पर बेचने ले जा रहे हैं। आढ़तियों ने गल्ला आलू व्यापारी संघ के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह चौहान को फोन किया कुछ देर में ही वे भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने कोतवाली पुलिस को घटना की जानकारी दी। कोतवाली पुलिस भी मंडी आ धमकी। पुलिस ने जब पकड़े गए दोनों लड़कों से जानकारी ली तो उन दोनों ने अपने नाम अखिलेश व दिलशाद निवासीगण गोपालनगर बताए। उन दोनों की निशानदेही पर जब रंपुरा निवासी सुरेश गुप्ता की दुकान की तलाशी ली गई तो उनकी दुकान से आढ़ती गजेंद्र सिंह यादव व संदीप सिंह की दुकान से चुराए गए 20-20 किलो के 3 बाट तथा 5 किलो का एक बाट तथा कई बोरे बरामद हुए। पुलिस दुकानदार तथा उन दोनों लड़कों को कोतवाली ले आई। पकड़े गए दोनों लड़कों ने अपने तीन अन्य साथियों के नाम भी बताए और यह भी बताया कि पकड़ा गया दुकानदार ही उनसे चोरी करवाता था और चोरी का माल खरीदता था तथा एडवांस भी देता था।
भाड़े पर बच्चों से करवाता है चोरी
छिबरामऊ। पुलिस हिरासत में बैठे दो नाबालिग चोरों ने बताया कि उनके पड़ोस का व्यक्ति आढती ही उनसे भाड़े पर चोरी कराता है। इसके लिए वह उनको एडवांस में रुपए तथा चोरी का माल ढोने के लिए साइकिल भी देता है।
गोपाल नगर निवासी दिलशाद (12) पुत्र मुन्ना तथा अखिलेश (14) पुत्र रामनरायन ने बताया कि वह लोग पिछले 9 माह से चोरी कर रहे हैं। अब तक वह दर्जनों दुकानों से हजारों रुपए का सामान पार कर चुके हैं। उन दोनों ने बताया कि रंपुरा गांव का सुरेशचंद्र गुप्ता पुत्र सत्यदेव गुप्ता उनसे चोरी करवाता है। इसके लिए वह उन लोगों को हजार डेढ़ हजार रुपए एडवांस में भी दे देता है और चोरी का माल ढोने के लिए वह उन्हें साइकिल भी उपलब्ध कराता है। उन दोनों ने बताया कि चोरी की घटनाओं में उन दोनों के साथ उनके ही मोहल्ले के लालू, कुंदन व संतोष भी रहते हैं। वह सभी मिल कर चोरी करते हैं। मंडी समिति की आढतों में अब तक हुई सभी चोरी की घटनाओं को कबूल करते हुए उन दोनों ने बताया कि यह सभी चोरियां सुरेश गुप्ता ने ही कराई थी। पुलिस ने उन दोनों नाबालिग चोरों के साथ इस गिरोह के सरगना सुरेशचंद्र गुप्ता को भी पकड़ लिया है।