कन्नौज। तिर्वा तहसील के गांव पट्टी के ग्रामीणों ने गांव में प्राथमिक विद्यालय के निर्माण कार्य शुरू होने में हो रही देरी पर गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया। बाद में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे को प्रार्थनापत्र देकर गांव में प्राथमिक विद्यालय के जल्द निर्माण कराए जाने की मांग की है।
गुरुवार को करीब 11 बजे गांव परसरामऊ के मौजा पट्टी के आधा सैकड़ा ग्रामीण कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे। उनका कहना था कि शासन द्वारा उनके गांव में प्राथमिक विद्यालय के निर्माण की स्वीकृति दे दी गयी है। इसके वावजूद विद्यालय निर्माण में भूमि चयन के नाम पर बेवजह देरी की जा रही है। ग्रामीणों ने परसरामऊ की ग्रामप्रधान रूपरानी व हल्का लेखपाल पर आरोल लगाया कि वे प्राथमिक विद्यालय के लिए चयनित भूमि का प्रस्ताव न भेजकर अधिकारियों को गुमराह कर भूमि की बिक्री करने का प्रयास कर रहे हैं। ग्रामीणों ने डीएम को प्रार्थनापत्र देकर गाटा संख्या 161, 162 के साथ अनाधिकृत कब्जेदारों को बेदखल करके गाटा संख्या 163 व 164 को जोड़कर अनुमोदन की कार्यवाही को अमल में लाने की मांग की। इस मौके पर रामेश्वर, प्रहलाद, संतराम, सियाराम, अहिवरन सिंह, अरविंद कुमार, कन्हैयालाल, रामलखन, शकुंतला देवी, सोवरन लाल, रामप्रकाश, अनिल, रामकुमार, पवन कुमार, राजेश, अजीत कुमार मौजूद रहे।