कन्नौज। राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तत्वावधान में टास्क फोर्स की कलेक्ट्रेट सभागार में एडीएम की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें 2012 को वृहद टीकाकरण वर्ष घोषित किए जाने की चर्चा करते हुए शतप्रतिशत लक्ष्य पूरा करने पर रणनीति बनाई गयी। साथ ही टीकाकरण से छूटे 2 वर्ष तक के बच्चों को भी अभियान के दौरान टीकाकरण करने के निर्देश दिए गए। बैठक को संबोधित करते हुए एडीएम रमेशचंद्र यादव ने कहा कि स्वास्थ्य महकमें के अधिकारी शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण से वंचित रहे गए बच्चों को चिंहित कर लक्ष्य को पूरा करने का प्रयास करें। सीएमओ डा. राकेश रमन ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में मलिन बस्तियों व ग्रामीण क्षेत्रों में भटठों पर काम करने वाले मजदूरों के परिवारों के बच्चे टीकाकरण से अधिक संख्या में वंचित रह जाते हैं। टीकाकरण अभियान में इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। इस मौके पर एसीएमओ डा. एसपी कटियार, सर्विनेस मेडिकल आफिसर डा. मोहित शंकर, यूनीसेफ के जिला कोआर्डिनेटर संजू कश्यप सहित स्वास्थ्य कार्यकर्ता, एएनएम व आंगनबाड़ी सुपरवाइजर मौजूद रहे।