लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kannauj News ›   बाबा पागलदास का 60 घंटे बाद भी अनशन जारी

बाबा पागलदास का 60 घंटे बाद भी अनशन जारी

Kannauj Updated Fri, 18 May 2012 12:00 PM IST

ठठिया (कन्नौज)। रजबहों व माइनर में पानी छोड़े जाने के लिए ठठिया-सुर्सी मार्ग स्थित गांव कटरा में देवी मंदिर के गेट का ताला बंद करके बाबा पागलदास पिछले 60 घंटों से अनशन पर बैठे हुए हैं। अभी तक कोई प्रशासनिक अधिकारी उनके हाल-चाल लेने के लिए नहीं पहुंचा है। उधर प्रधानमंत्री को भेजे गए पत्र के जवाब में पीएमओ ने संदर्भित करके मुख्य सचिव प्रदेश शासन को पत्र भेजा है। बाबा ने चेतावनी दी है कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी तब तक मंदिर के गेट का ताला नहीं खुलेगा।
बाबा ओमप्रकाश पागलदास ने कंसुआ सुर्सी रजबहे के संबंध में तथा खैरनगर-श्यामपुर के लिए निचली गंगा नहर को रजबहे से मिलाने के लिए 7 दिसंबर 2011 को प्रधानमंत्री को पत्र भेजा था। इस पर प्रधानमंत्री कार्यालय ने मुख्य सचिव प्रदेश शासन को 21 दिसंबर को संदिर्भित पत्र भेजा था। सिंचाई खंड के अधिशाषी अभियंता ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर अवगत कराया कि रजवाह तिर्वा की कुल लंबाई 54.600 किलोमीटर है। ग्राम कन्हईपुरवा रजवाह 43.800 किलोमीटर पर स्थित है। वर्तमान में रबी की फसल की पकी हुई फसलों की कटाई चल रही है। जिससे रजबाह शीर्ष से कम गेज पर उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार तालाब भरने हेतु चलवाया गया। मई 2012 के तृतीय व चतुर्थ सप्ताह में शासन के निर्देशानुसार सिल्ट सफाई कराया जाना प्रस्तावित है। सिल्ट सफाई के बाद कृषकों की जलमांग व रोस्टर में प्राविधान के अनुसार नहरें चलाई जाएंगी। नहरें चलने पर भरसक प्रयास कर समस्त नहरों के अंतिम छोर तक जलापूर्ति कराई जाएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed