कन्नौज। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने अचानक मलिकापुर की खुली बैठक में पहुंचकर विकास कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान ग्रामीणों ने लेखपाल द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत की।
ग्रामीणों ने खुली बैठक के दौरान कहा कि चमेली देवी से भूमि पर कब्जा दिलाने के एवज में लेखपाल सतीश चंद्र कटियार ने 3000 रुपए की रिश्वत मांगी है। रिश्वत न देने के कारण समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पूरे प्रकरण की जांच की जिम्मेदारी तहसीलदार को सौंपी। वह गुरुवार को जांच करेंगे। डीएम ने कहा कि यदि लेखपाल पर लगे आरोप सही निकले तो उसे निलंबित किया जाएगा।
ग्रामीण राम नारायण ने वृद्धावस्था पेंशन न मिलने की शिकायत रखी। ग्रामीण रामचरन ने मनरेगा मजदूरी का भुगतान न होने की समस्या बताई। डीएम ने बीडीओ साधना दीक्षित, एडीओ शिवमूर्ति पांडेय, सचिव सुधीर दुबे को निर्देश दिए कि पात्र लोगों का चयन कर पेंशन दिलवाएं। मनरेगा की मजदूरी का भुगतान समय पर कराया जाए। जिलाधिकारी ने स्कूल भवन के निरीक्षण के दौरान बेहतर साफ-सफाई, स्वच्छता व रखरखाव पर शिक्षक रघुराज सिंह बघेल की कार्यप्रणाली की सराहना की।
कन्नौज। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने अचानक मलिकापुर की खुली बैठक में पहुंचकर विकास कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान ग्रामीणों ने लेखपाल द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत की।
ग्रामीणों ने खुली बैठक के दौरान कहा कि चमेली देवी से भूमि पर कब्जा दिलाने के एवज में लेखपाल सतीश चंद्र कटियार ने 3000 रुपए की रिश्वत मांगी है। रिश्वत न देने के कारण समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पूरे प्रकरण की जांच की जिम्मेदारी तहसीलदार को सौंपी। वह गुरुवार को जांच करेंगे। डीएम ने कहा कि यदि लेखपाल पर लगे आरोप सही निकले तो उसे निलंबित किया जाएगा।
ग्रामीण राम नारायण ने वृद्धावस्था पेंशन न मिलने की शिकायत रखी। ग्रामीण रामचरन ने मनरेगा मजदूरी का भुगतान न होने की समस्या बताई। डीएम ने बीडीओ साधना दीक्षित, एडीओ शिवमूर्ति पांडेय, सचिव सुधीर दुबे को निर्देश दिए कि पात्र लोगों का चयन कर पेंशन दिलवाएं। मनरेगा की मजदूरी का भुगतान समय पर कराया जाए। जिलाधिकारी ने स्कूल भवन के निरीक्षण के दौरान बेहतर साफ-सफाई, स्वच्छता व रखरखाव पर शिक्षक रघुराज सिंह बघेल की कार्यप्रणाली की सराहना की।