छिबरामऊ (कन्नौज)। न्याय पंचायत समन्वयकों को हटाए जाने के बाद उनका काम संकुल प्रभारियों को सौंपा गया था लेकिन अब हालात यह हैं कि इन लोगों ने भी काम करने से इंकार कर दिया है। कुछ ने मौखिक तो कुछ ने लिखित तौर पर काम करने में असमर्थता जता दी है। ऐसी स्थिति में सबसे बड़ी समस्या आन खड़ी हुई है कि अब बेसिक शिक्षा से जुड़े आंकड़ों की लिखा पढ़ी का काम कौन करे।
इस विषय में खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार दुबे ने बताया कि कई संकुल प्रभारियों ने तो व्यक्तिगत रूप से काम न कर पाने की असमर्थता जताई है। रामपुर बैजू के संकुल प्रभारी प्रेमपाल मिघौली के मिलाप सिंह, अकबरपुर की राकेश कुमारी मिश्रा, हरिबल्लभपुर के हरिश्चंद्र अतिराजपुर के ओमप्रकाश राठौर व महमूदपुर खास की राकेश कुमारी गुप्ता ने काम न कर पाने की बात कही है। नौली की संकुल प्रभारी मधुरलता ने भी खंड शिक्षा अधिकारी से मिल कर काम की अधिकता का रोना रोया। जबकि न्याय पंचायत अकबरपुर की संकुल प्रभारी राकेश कुमारी मिश्रा इस समय बीमार चल रही हैं । उन्होंने बताया कि संकुल प्रभारियों द्वारा काम न कर पाने की स्थिति में न्याय पंचायत स्तर की सूचनाएं समय से नहीं मिल पा रही हैं काफी काम पेंडिंग है।
विकास खंड क्षेत्र में कुल 17 न्याय पंचायतें हैं। पहले इन सभी पर न्याय पंचायत समन्वयक अपने स्तर से भाग दौड़कर सभी सूचनाओं का समय पर संकलन कर बीआरसी को उपलब्ध करा देते थे और वहां से सभी सूचनाएं समय रहते शासन तथा जिला मुख्यालय को भिजवा दी जाती थी लेकिन जब से न्याय पंचायत समन्वयकों को हटाकर उनके स्थान पर संकुल प्रभारियों को तैनाती दी गई है तब से कुछ न्याय पंचायतों को छोड़कर ज्यादातर जगहों से सूचनाएं आ पाना दुरूह कार्य हो गया।
छिबरामऊ (कन्नौज)। न्याय पंचायत समन्वयकों को हटाए जाने के बाद उनका काम संकुल प्रभारियों को सौंपा गया था लेकिन अब हालात यह हैं कि इन लोगों ने भी काम करने से इंकार कर दिया है। कुछ ने मौखिक तो कुछ ने लिखित तौर पर काम करने में असमर्थता जता दी है। ऐसी स्थिति में सबसे बड़ी समस्या आन खड़ी हुई है कि अब बेसिक शिक्षा से जुड़े आंकड़ों की लिखा पढ़ी का काम कौन करे।
इस विषय में खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार दुबे ने बताया कि कई संकुल प्रभारियों ने तो व्यक्तिगत रूप से काम न कर पाने की असमर्थता जताई है। रामपुर बैजू के संकुल प्रभारी प्रेमपाल मिघौली के मिलाप सिंह, अकबरपुर की राकेश कुमारी मिश्रा, हरिबल्लभपुर के हरिश्चंद्र अतिराजपुर के ओमप्रकाश राठौर व महमूदपुर खास की राकेश कुमारी गुप्ता ने काम न कर पाने की बात कही है। नौली की संकुल प्रभारी मधुरलता ने भी खंड शिक्षा अधिकारी से मिल कर काम की अधिकता का रोना रोया। जबकि न्याय पंचायत अकबरपुर की संकुल प्रभारी राकेश कुमारी मिश्रा इस समय बीमार चल रही हैं । उन्होंने बताया कि संकुल प्रभारियों द्वारा काम न कर पाने की स्थिति में न्याय पंचायत स्तर की सूचनाएं समय से नहीं मिल पा रही हैं काफी काम पेंडिंग है।
विकास खंड क्षेत्र में कुल 17 न्याय पंचायतें हैं। पहले इन सभी पर न्याय पंचायत समन्वयक अपने स्तर से भाग दौड़कर सभी सूचनाओं का समय पर संकलन कर बीआरसी को उपलब्ध करा देते थे और वहां से सभी सूचनाएं समय रहते शासन तथा जिला मुख्यालय को भिजवा दी जाती थी लेकिन जब से न्याय पंचायत समन्वयकों को हटाकर उनके स्थान पर संकुल प्रभारियों को तैनाती दी गई है तब से कुछ न्याय पंचायतों को छोड़कर ज्यादातर जगहों से सूचनाएं आ पाना दुरूह कार्य हो गया।