गुरसहायगंज (कन्नौज)। सब्जी दुकानदारों से डबल तहबाजारी वसूली किए जाने की शिकायत पर एसडीएम छिबरामऊ ने मामले की जांच कर ठेकेदार व सब्जी दुकादारों से बात कर दोनों पक्षों में लिखित समझौता करा दिया।
सब्जी दुकानदारों शरीफ, अंसार, सलीम, ब्बलू, पप्पू, रंजीत आदि ने एसडीएम छिबरामऊ आशुतोष कुमार से शिकायत की उन लोगों से नगरपालिका के अलावा गल्ला मंडी के ठेकेदार भी तहबाजारी वसूल करते है। शिकायत पर एसडीएम ने दोनों पक्षों को नगरपालिका बुला कर बातचीत की। दुकानदारों ने बताया उन्हे 500 रुपया प्रतिमाह के हिसाब से दो गज जमीन एलाट हुई थी। इसका पैसा नगर पालिका में एडवांस जमा कर उन्होंने रसीद ले ली। लेकिन गल्ला मंडी के ठेकेदार भी बाजार के दिन उनसे वसूली करता है। उधर ठेकेदार का कहना है गल्ला मंडी की जगह पर सब्जी दुकानदार अपनी दुकान लगाते हैं। इसलिए उनसे वसूली की जाती है। एसडीएम ने दोनों पक्षों से बात कर दुकान लगाने कास्थान निर्धारित कर लिखित समझौता करा दिया।