छिबरामऊ (कन्नौज)। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर नगरपालिका परिषद कार्यालय छिबरामऊ में बुधवार को मतदाता मेला का आयोजन किया गया।
इस दौरान 207 लोगों ने वोट बनवाने के लिए परिवर्धन फार्म 3 क भरकर जमा किया। इसके अलावा नाम संशोधन के लिए 4 लोगों ने फार्म 3 ख व नाम कटवाने के लिए 2 लोगों ने फार्म 3 ग भरकर जमा किया। मेला में आज भी पूरे दिन भीड़ लगी रही। चुनाव लड़ने के इच्छुक प्रत्याशी सबसे ज्यादा सक्रिय नजर आए। तीसरी बार आयोजित हो रहे इस मेला में भी बूथ वार 12 टेबिलें लगाई गई थीं। एक टेबिल पर 2 वार्डों की मतदाता सूचियां बूथ वार रखी गई थीं। बरामदे में पूंछतांछ काउंटर पर लिपिक सत्यदेव बाथम ने लोगों को उनके वार्ड की टेबिल आदि की जानकारी दी। पालिका के अवर अभियंता प्रेमपाल सिंह ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 19 व 22 मई को भी पालिका कार्यालय में मतदाता जागरूकता मेला लगेगा।
छिबरामऊ (कन्नौज)। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर नगरपालिका परिषद कार्यालय छिबरामऊ में बुधवार को मतदाता मेला का आयोजन किया गया।
इस दौरान 207 लोगों ने वोट बनवाने के लिए परिवर्धन फार्म 3 क भरकर जमा किया। इसके अलावा नाम संशोधन के लिए 4 लोगों ने फार्म 3 ख व नाम कटवाने के लिए 2 लोगों ने फार्म 3 ग भरकर जमा किया। मेला में आज भी पूरे दिन भीड़ लगी रही। चुनाव लड़ने के इच्छुक प्रत्याशी सबसे ज्यादा सक्रिय नजर आए। तीसरी बार आयोजित हो रहे इस मेला में भी बूथ वार 12 टेबिलें लगाई गई थीं। एक टेबिल पर 2 वार्डों की मतदाता सूचियां बूथ वार रखी गई थीं। बरामदे में पूंछतांछ काउंटर पर लिपिक सत्यदेव बाथम ने लोगों को उनके वार्ड की टेबिल आदि की जानकारी दी। पालिका के अवर अभियंता प्रेमपाल सिंह ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 19 व 22 मई को भी पालिका कार्यालय में मतदाता जागरूकता मेला लगेगा।