हसेरन (कन्नौज)। ग्राम पंचायत लाख में हुई खुली बैठक के दौरान पहले तो महिला ग्राम प्रधान की गैरहाजिरी को लेकर डेढ़ घंटे तक बवाल मचा रहा प्रधान पति पत्नी को लेकर उपस्थित हुए लेकिन विकास योजनाओं की जानकारी न देने पर ग्रामीणों ने शोर शराबा शुरू कर दिया। पूर्व प्रधान प्रेमनारायण वर्मा ने लोगों को समझा बुझाकर शांत किया।
प्राथमिक विद्यालय पुर्वाकुंडे में हुई बैठक के दौरान डूडा परियोजना से आए पर्यवेक्षक सुनील श्रीवास्तव की भूमिका बेहद खराब रही। ग्रामीणों ने बताया कि वे पूरे समय मूकदर्शक बन कार्रवाई को पाकेट डायरी पर लिखते रहे। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य रघुराज सिंह भदौरिया ने मनरेगा, विधवा, वृद्धावस्था पेंशन तथा नाली खड़ंजा की जानकारी मांगी इस पर प्रधान पति उत्तेजित हो उठे। उनके समर्थकों ने बवाल मचवा दिया तथा हाथापाई की नौबत आ गई। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य ने कहा कि पूर्व माध्यमिक विद्यालय लाख की बाउंड्रीवाल मात्र 96 मीटर बनाई गई। जबकि शासन से 170 मीटर का बजट आवंटित किया गया। भवन प्रभारी व ग्राम प्रधान द्वारा गोलमाल किया गया है। इसकी शिकायत वे जिलाधिकारी से करेंगे। इस दौरान शेर सिंह, मुंशी सिंह, कमलेश, ओमप्रकाश, ओम बाबू, नीरज, पप्पी देवी, पप्पू ठाकुर सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।