{"_id":"77118","slug":"Kannauj-77118-35","type":"story","status":"publish","title_hn":"पानी के लिए बच्चे भी उतरे सड़कों पर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पानी के लिए बच्चे भी उतरे सड़कों पर
Kannauj
Updated Wed, 16 May 2012 12:00 PM IST
खाली बाल्टियां लेकर रोष जताया
रामपुर बैजू में दो माह से खराब है हैंडपंप
छिबरामऊ (कन्नौज)। ग्राम पंचायत रामपुर बैजू में दो माह से खराब पड़ा हैंडपंप रीबोर न होने से गुस्साए बच्चों व बड़ों ने खाली बाल्टियां लेकर जलनिगम के खिलाफ प्रदर्शन किया।
इस दौरान मौजूद राखी, सोनी, पूजा, कोमल, वीरवती, रागिनी, प्रियंका, बांकेलाल, बलवीर सिंह, रवींद्र कुमार, विनीत कुमार, महेश, मोनू चौधरी, सिंटू, विमलेश, रजनेश, विकास, गोलू, निखिल व अंकित ने बताया कि यहां लगा हैंडपंप दो माह से खराब है। शिकायत करने पर प्रधान पति उदयवीर प्रजापति ने इसमें समरसेबिल डलवाकर सफाई कराई लेकिन पानी फिर भी नहीं मिला। भीषण गर्मी में लोग पूरे दिन पानी के लिए इधर उधर भटकते हैं। उधर प्रधान सुभद्रा राजपूत का कहना है कि उन्हें केवल हैंडपंप की मरम्मत का अधिकार है। रीबोर कराने का काम जलनिगम का है। ग्राम पंचायत क्षेत्र में विशुनगढ़ रोड पर काली देवी मठिया के पास, रामपुर बैजू में रामौतार जाटव, बांकेलाल, रामशरण सक्सेना, पप्पू यादव के घर के पास, मजरा गिरधरपुर में रामशरण जाटव, मनोज वर्मा, मनीराम के घर के पास व प्रायमरी पाठशाला, मजरा बढ़ैपुर में उमाशंकर, धर्मजीत व श्रीकृष्ण शाक्य के घर के पास कुल मिलाकर 12 हैंडपंप खराब हैं। जलनिगम से रीबोर कराने के लिए इनकी सूची विकास खंड कार्यालय में दी जा चुकी है लेकिन कोई कार्रवाई न होने से ग्रामीणों में रोष बढ़ता जा रहा है।
खाली बाल्टियां लेकर रोष जताया
रामपुर बैजू में दो माह से खराब है हैंडपंप
छिबरामऊ (कन्नौज)। ग्राम पंचायत रामपुर बैजू में दो माह से खराब पड़ा हैंडपंप रीबोर न होने से गुस्साए बच्चों व बड़ों ने खाली बाल्टियां लेकर जलनिगम के खिलाफ प्रदर्शन किया।
इस दौरान मौजूद राखी, सोनी, पूजा, कोमल, वीरवती, रागिनी, प्रियंका, बांकेलाल, बलवीर सिंह, रवींद्र कुमार, विनीत कुमार, महेश, मोनू चौधरी, सिंटू, विमलेश, रजनेश, विकास, गोलू, निखिल व अंकित ने बताया कि यहां लगा हैंडपंप दो माह से खराब है। शिकायत करने पर प्रधान पति उदयवीर प्रजापति ने इसमें समरसेबिल डलवाकर सफाई कराई लेकिन पानी फिर भी नहीं मिला। भीषण गर्मी में लोग पूरे दिन पानी के लिए इधर उधर भटकते हैं। उधर प्रधान सुभद्रा राजपूत का कहना है कि उन्हें केवल हैंडपंप की मरम्मत का अधिकार है। रीबोर कराने का काम जलनिगम का है। ग्राम पंचायत क्षेत्र में विशुनगढ़ रोड पर काली देवी मठिया के पास, रामपुर बैजू में रामौतार जाटव, बांकेलाल, रामशरण सक्सेना, पप्पू यादव के घर के पास, मजरा गिरधरपुर में रामशरण जाटव, मनोज वर्मा, मनीराम के घर के पास व प्रायमरी पाठशाला, मजरा बढ़ैपुर में उमाशंकर, धर्मजीत व श्रीकृष्ण शाक्य के घर के पास कुल मिलाकर 12 हैंडपंप खराब हैं। जलनिगम से रीबोर कराने के लिए इनकी सूची विकास खंड कार्यालय में दी जा चुकी है लेकिन कोई कार्रवाई न होने से ग्रामीणों में रोष बढ़ता जा रहा है।