छिबरामऊ (कन्नौज)। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अलग अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में एक वृद्ध बाबा की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए।
जहानगंज रोड पर भट्ठे के सामने मंगलवार की सुबह सड़क किनारे एक वृद्ध साधू का शव पड़ा था।शव देख कर लगता था कि उसे किसी वाहन ने कुचल दिया है। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस वृद्ध के शव को सरकारी अस्पताल ले आई। बाद में शव की शिनाख्त क्षेत्र के ग्राम रंपुरा (खोजीपुर) निवासी तेजराम (75) पुत्र सुंदरलाल के रूप में की गई। पुलिस ने मृतक के घर वालों को सूचना भेजी। मृतक के चचेरे भाई गौरीशंकर ने उसकी शिनाख्त तेजराम के रूप में ही की। गौरीशंकर ने पुलिस को बताया कि मृतक की शादी नहीं हुई थी और वह बाबा बनकर इधर उधर घूमता रहता था। उसने बताया कि वह प्रतिदिन सुबह पैदल ही काली नदी स्नान करने जाते थे। आज भी काली नदी जाते समय किसी ने टक्कर मारी होगी। बाद में परिजनों के कहने पर कोतवाली पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर शव उन्हें सौंप दिया। पंचनामा भरने के बाद दरोगा यतेंद्र सिंह ने बताया कि परिजनों ने कहा कि वे कोई कार्रवाई नहीं करना चाहते और न ही शव का पोस्टमार्टम कराएंगे। उधर ग्राम खोजीपुर निवासी नहर विभाग के सींच पर्यवेक्षक सर्वेशकुमार पुत्र छोटे सिंह मंगलवार की सुबह सुखवीर सिंह पुत्र देवेंद्र सिंह निवासी गोपालपुर कुम्हौल किशनी के साथ विभागीय कार्य से जिला मुख्यालय कन्नौज जा रहे थे। जब वे दोनों सौरिख रोड पर ग्राम रंपुरा के पास पहुंचे तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दोनो लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।