गुरसहायगंज (कन्नौज)। कोतवाली क्षेत्र के गांव महुआपुर में जमीन के बंटवारे को लेकर दो पक्षों में लाठी-डंडे चले। इसमें दो महिलाओं समेत चार लोग जख्मी हो गए। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भरती कराया गया। दोनों पक्षों ने एकदूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
महुआपुर गांव में मेवाराम व रामकरन के बीच जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। मंगलवार को रामकरन ने विवादित जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया। इस पर मेवाराम ने विरोध जताया तो विवाद बढ़ गया। दोनों ओर से लाठी-डंडे चलने लगे। संघर्ष के दौरान मेवाराम, रामबेटी, सुनीता व रामपाल घायल हो गए। कोतवाली में मेवाराम ने सुदामा, मोहन व रामपाल के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई है। दूसरे पक्ष से सुनीता ने रामकरन, मेवाराम व चंद्रपाल के खिलाफ मामला दर्ज कराया।