नजरापुर (कन्नौज)। तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के गांव खुरदैया में एक बालक गायब हो गया। काफी खोजबीन के बावजूद उसका कोई पता नहीं चल सका।
खुरदैया निवासी इंद्रपाल उर्फ झम्मन का 14 वर्षीय पुत्र राहुल पाल कन्नौज से अपने गांव खुरदैया जा रहा था। मंगलवार की सुबह वह अपनी शिक्षा मित्र बुआ के साथ सरायमीरा से गांव के लिए निकला। गांव से करीब 100 मीटर पहले वह शौच करने की बात कहकर रुका। इस बीच बुआ अपने विद्यालय चली गईं। उधर कई घंटे बीतने के बावजूद राहुल न तो घर पहुंचा और न ही विद्यालय गया। इस पर परिजनों को चिंता हुई। खोजबीन के बावजूद उसका कोई पता नहीं चला। परिजनों ने बताया कि राहुल बचपन से ही अपने मौसा रामशंकर पाल निवासी बेनाझाबर कानपुर के पास रहता था। चार दिन पहले ही वह अपने चचेरे बाबा रामभजन पाल निवासी मुहल्ला शिवाजीनगर कोतवाली कन्नौज के पास आया था। इस मामले में लापता बालक के पिता इंद्रपाल ने अपहरण की आशंका जताई है। मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई है।
उधर दूसरी तरफ अकबरपुर सरायघाघ से गायब किशोर सुमित का अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका है। पिता शिवदत्त दुबे ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि 13 मई को उसका 16 वर्षीय पुत्र सुमित शाम के वक्त तिर्वा क्रासिंग पर खरीददारी करने आया था। तब से वह गायब है। अब तक उसका कोई पता नहीं चल सका है। उसके पास एक मोबाइल भी है। कोतवाली पुलिस ने मामले को गुमशुदगी में दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी है।