छिबरामऊ (कन्नौज)। सिटी चिल्ड्रेंस एकेडमी की तालग्राम रोड शाखा पर आयोजित पूल पार्टी में नन्हे मुन्ने नर्सरी किड्स ने जमकर धमाल मचाया। वाटर फन प्रोग्राम में जहां बच्चों ने पूल में जमकर गोते लगाए वहीं शानदार आइसक्रीम पार्टी का भी आनंद लिया।
प्लेग्रुप, जेकेजी व केजी कक्षाओं के बच्चों के लिए खास तौर पर आयोजित इस पार्टी में जबरदस्त उत्साह दिखाई दिया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार करीब 300 बच्चे लाल रंग के पार्टी सूट में इस समारोह में सम्मिलित हुए। जोरदार संगीत व नृत्य के साथ शुरू हुए इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण स्प्लेश पूल व वाटर स्लाइड थे। कृत्रिम बरसात के बीच बच्चों में स्लाइड्स से सरक कर स्प्लेश पूल में गोते लगाने की होड़ मच गई। बच्चों के साथ उनकी शिक्षिकाओं ने भी वाटर फन का आनंद लिया। पूल पार्टी के दूसरे चरण में बच्चों ने स्वादिष्ट आइसक्रीम के साथ स्नैक्स के मजे लिए। पार्टी की आयोजक विद्यालय प्रशासिका सुधा प्रधान ने नन्हे मुन्नों को ढेर सारी मस्ती के साथ अपनी गर्मियों की छुट्टियां मनाने का संदेश दिया। पार्टी में बच्चों के साथ अनुश्री पाठक, जया शेफर्ड, शिवानी, गायत्री, अंजली मिश्रा, सरोज त्रिपाठी, गौरी, प्रिया व श्रीदेवी आदि मौजूद रहीं।