गुरसहायगंज (कन्नौज)। एक माह से गायब 14 वर्षीय बालक को पुलिस ने बाबा के चंगुल से मुक्त कराकर परिजनों को सौंप दिया। बालक के परिजनों ने बाबा पर अपहरण का आरोप लगाया है। पुलिस बाबा को हिरासत में लेकर पड़ताल कर रही है। रमाबाई नगर जनपद के थाना रूरा क्षेत्र के गांव मड़उली निवासी सरमन जोगी का पुत्र धर्मेंद्र पिछले एक महीने से गायब था। मथुरा के एक आश्रम में रहने वाले मिरगांवा गांव के निवासी बाबा प्रेमदास उर्फ संजू के पास मंगलवार को एक अज्ञात बालक के दिखाई देने पर बाबा के भाई राजाराम ने उससे पूछतांछ की। इसके बाद राजाराम ने बालक के परिजनों को उसके बाबा के पास मौजूद होने की सूचना दी। बाबा के भाई की सूचना पर लापता धर्मेन्द्र के पिता सरमन जोगी ने कोतवाली पहुंचकर धर्मेन्द्र के मिरगांवा गांव में होने की जानकारी पुलिस को दी। इस सूचना पर कोतवाली के एसआई आरके पांडेय पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे और बाबा के चंगुल से धर्मेन्द्र को मुक्त करा कर परिजनों को सौंप दिया। सरमन ने बताया कि उसका पुत्र धर्मेन्द्र पिछले एक माह से गायब था। बेटे के गायब होने के बाद उसके मोबाइल पर पांच लाख रुपये की फिरौती कई बार मांगी गई थी। फिरौती न देने पर धर्मेन्द्र की हत्या की भी धमकी दी गई थी। कोतवाली पुलिस आरोपी बाबा को हिरासत में लेकर पूछतांछ कर रही है।
गुरसहायगंज (कन्नौज)। एक माह से गायब 14 वर्षीय बालक को पुलिस ने बाबा के चंगुल से मुक्त कराकर परिजनों को सौंप दिया। बालक के परिजनों ने बाबा पर अपहरण का आरोप लगाया है। पुलिस बाबा को हिरासत में लेकर पड़ताल कर रही है। रमाबाई नगर जनपद के थाना रूरा क्षेत्र के गांव मड़उली निवासी सरमन जोगी का पुत्र धर्मेंद्र पिछले एक महीने से गायब था। मथुरा के एक आश्रम में रहने वाले मिरगांवा गांव के निवासी बाबा प्रेमदास उर्फ संजू के पास मंगलवार को एक अज्ञात बालक के दिखाई देने पर बाबा के भाई राजाराम ने उससे पूछतांछ की। इसके बाद राजाराम ने बालक के परिजनों को उसके बाबा के पास मौजूद होने की सूचना दी। बाबा के भाई की सूचना पर लापता धर्मेन्द्र के पिता सरमन जोगी ने कोतवाली पहुंचकर धर्मेन्द्र के मिरगांवा गांव में होने की जानकारी पुलिस को दी। इस सूचना पर कोतवाली के एसआई आरके पांडेय पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे और बाबा के चंगुल से धर्मेन्द्र को मुक्त करा कर परिजनों को सौंप दिया। सरमन ने बताया कि उसका पुत्र धर्मेन्द्र पिछले एक माह से गायब था। बेटे के गायब होने के बाद उसके मोबाइल पर पांच लाख रुपये की फिरौती कई बार मांगी गई थी। फिरौती न देने पर धर्मेन्द्र की हत्या की भी धमकी दी गई थी। कोतवाली पुलिस आरोपी बाबा को हिरासत में लेकर पूछतांछ कर रही है।