कन्नौज। गायब बालक बालक का सुराग न लगने और एक अभियुक्त जिसे ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया था उसे गुरसहायगंज पुलिस द्वारा छोड़ दिए जाने से नाराज दिलावर पुर के ग्रामीणों ने सीओ दफ्तर के सामने प्रदर्शन किया। सीओ ने चार दिन में खुलासे का आश्वासन दिया तब ग्रामीण शांत हुए।
गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव दिलावरपुर निवासी प्रमोद कुमार का पुत्र 13 वर्षीय विवेक कुमार 28 अप्रैल को सुबह शौच के लिए घर से को निकला था। तब से वह घर नहीं पहुंचा। मामले में परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। खोजबीन करने के बाद परिजनों को अपहरण करने वाले लोगों के संबंध में जानकारी हो गई। इस पर परिजनों ने राजापुरवा गुरसहायगंज निवासी बेचेलाल जाटव पुत्र रामप्रसाद व दिलावरपुर निवासी संजीव उर्फ मुन्ना पुत्र रामेश्वर दयाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। खोजबीन के दौरान ग्रामीणों को बेंचेलाल मिल गया। उसे पकड़कर गुरसहायगंज पुलिस के सुपुर्द कर दिया था।
पुलिस ने पूछताछ करने के बाद उसे जीप पर बिठाकर गांव में छोड़ दिया। यह नजारा देख ग्रामीणों का गुस्सा बढ़ गया। सोमवार को ट्रैक्टर में भरकर आए रामप्यारे, जीतू, राजेश तिवारी, राजेश दुबे, सत्य प्रकाश दुबे, झब्बू तिवारी, रवदीप तिवारी, शिवरतन, दलवीर, रामनरेश, रामप्रकाश दीक्षित, मुन्नू तिवारी, राकेश दुबे, सुरेंद्र दुबे, विजय दुबे, गुड्डू दुबे, बल्लू दुबे, आलोक तिवारी, राहुल शुक्ला, कृष्ण कुमार, सुनील दुबे, राजीव पांडेय, वीपी तिवारी, अनुपम दीक्षित सहित दर्जनों ग्रामीण क्षेत्राधिकारी सदर से मिले और घटना से अवगत कराया। क्षेत्राधिकारी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि चार दिन में वह मामले का खुलासा कर देंगे। इस पर ग्रामीण शांत होकर घर चले गए।