{"_id":"77048","slug":"Kannauj-77048-35","type":"story","status":"publish","title_hn":"मतदाता मेले में राजनैतिक दल सक्रियता दिखाएं-एडीएम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मतदाता मेले में राजनैतिक दल सक्रियता दिखाएं-एडीएम
Kannauj
Updated Tue, 15 May 2012 12:00 PM IST
कन्नौज। कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में प्रमुख राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों/जिलाध्यक्षों की बैठक आयोजित की गयी। इसमें निकाय चुनाव में मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर चर्चा की गयी। साथ ही 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले सभी के नाम निर्वाचक नामावलियों में शामिल कराने के लिए राजनैतिक दलों से भी सहयोग मांगा गया।
बैठक को संबोधित करते हुए अपर जिलाधिकारी रमेशचंद्र यादव ने कहा कि निकाय चुनाव में होने वाली अधिकांश घटनाओं में निर्वाचक नामावलियों की गड़बड़ी का मामला आता है। लापरवाही के चलते काफी आबादी मतदान से वंचित रह जाती है। इसके चलते फर्जी वोटिंग व बूथ कैप्चिरिंग होती है। इसलिए सभी राजनैतिक दलों को शासन की मंशा के मुताबिक 1 जनवरी 2012 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवक-युवतियों के नाम सूची में शामिल कराने का प्रयास करना चाहिए। इसके लिए प्रशासन द्वारा मतदाता मेलों का आयोजन कराया जा रहा है। इसमें नागरिक विभिन्न प्रारूपों के अंतर्गत अपने दावे, आपत्तियां व मतदाता सूची में नाम संशोधन करा सकते हैं। इस मौके पर सहायक निर्वाचन अधिकारी(निकाय) विनीत कटियार, भाजपा जिलाध्यक्ष बनवारीलाल दोहरे, बसपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र कुशवाहा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष ऊषा दुबे, राष्ट्रीय लोकदल जिलाध्यक्ष रामकुमार सिंह, कम्युनिस्ट पार्टी जिलाध्यक्ष कुंवर बहादुर शाक्य, राष्ट्रवादी कांग्रेस जिलाध्यक्ष मो. युसूफ खान मौजूद रहे।
कन्नौज। कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में प्रमुख राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों/जिलाध्यक्षों की बैठक आयोजित की गयी। इसमें निकाय चुनाव में मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर चर्चा की गयी। साथ ही 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले सभी के नाम निर्वाचक नामावलियों में शामिल कराने के लिए राजनैतिक दलों से भी सहयोग मांगा गया।
बैठक को संबोधित करते हुए अपर जिलाधिकारी रमेशचंद्र यादव ने कहा कि निकाय चुनाव में होने वाली अधिकांश घटनाओं में निर्वाचक नामावलियों की गड़बड़ी का मामला आता है। लापरवाही के चलते काफी आबादी मतदान से वंचित रह जाती है। इसके चलते फर्जी वोटिंग व बूथ कैप्चिरिंग होती है। इसलिए सभी राजनैतिक दलों को शासन की मंशा के मुताबिक 1 जनवरी 2012 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवक-युवतियों के नाम सूची में शामिल कराने का प्रयास करना चाहिए। इसके लिए प्रशासन द्वारा मतदाता मेलों का आयोजन कराया जा रहा है। इसमें नागरिक विभिन्न प्रारूपों के अंतर्गत अपने दावे, आपत्तियां व मतदाता सूची में नाम संशोधन करा सकते हैं। इस मौके पर सहायक निर्वाचन अधिकारी(निकाय) विनीत कटियार, भाजपा जिलाध्यक्ष बनवारीलाल दोहरे, बसपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र कुशवाहा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष ऊषा दुबे, राष्ट्रीय लोकदल जिलाध्यक्ष रामकुमार सिंह, कम्युनिस्ट पार्टी जिलाध्यक्ष कुंवर बहादुर शाक्य, राष्ट्रवादी कांग्रेस जिलाध्यक्ष मो. युसूफ खान मौजूद रहे।