छिबरामऊ (कन्नौज)। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का कार्यभार देख रहे डायट प्राचार्य अखंडप्रताप सिंह ने कहा कि बेहतर ढंग से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह तथा शिक्षण करने वाले शिक्षकों को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
डायट में पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए श्री सिंह ने कहा कि शिक्षकों का सम्मान सदैव सुरक्षित रखा जाएगा। शिक्षक एक गरिमामय पद होता है और अपने विशिष्ट गुणों के कारण ही वह ईश्वर से श्रेष्ठ माना जाता है। उन्होंने शिक्षकों का आवाहन करते हुए कहा कि वे उन्हीं विशिष्ट गुणों को अपने अंदर समाहित कर स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को अपना बच्चा मानकर उन्हें कुशलता पूर्वक शिक्षित करें। प्राथमिक शिक्षकों द्वारा पढ़ाए गए बच्चे आगे बढ़कर अधिकारी बनते हैं। इसलिए सभी शिक्षक दृढ़ निश्चय के साथ स्कूलों में शिक्षण कार्य करें। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही सरकार की मंशा के अनुसार शिक्षण कार्य में अपना विशेष योगदान दें। उन्होंने कहा कि नियम निर्देशों का पालन कर बेहतर शिक्षण कार्य करने वाले शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
छिबरामऊ (कन्नौज)। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का कार्यभार देख रहे डायट प्राचार्य अखंडप्रताप सिंह ने कहा कि बेहतर ढंग से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह तथा शिक्षण करने वाले शिक्षकों को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
डायट में पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए श्री सिंह ने कहा कि शिक्षकों का सम्मान सदैव सुरक्षित रखा जाएगा। शिक्षक एक गरिमामय पद होता है और अपने विशिष्ट गुणों के कारण ही वह ईश्वर से श्रेष्ठ माना जाता है। उन्होंने शिक्षकों का आवाहन करते हुए कहा कि वे उन्हीं विशिष्ट गुणों को अपने अंदर समाहित कर स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को अपना बच्चा मानकर उन्हें कुशलता पूर्वक शिक्षित करें। प्राथमिक शिक्षकों द्वारा पढ़ाए गए बच्चे आगे बढ़कर अधिकारी बनते हैं। इसलिए सभी शिक्षक दृढ़ निश्चय के साथ स्कूलों में शिक्षण कार्य करें। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही सरकार की मंशा के अनुसार शिक्षण कार्य में अपना विशेष योगदान दें। उन्होंने कहा कि नियम निर्देशों का पालन कर बेहतर शिक्षण कार्य करने वाले शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।