छिबरामऊ (कन्नौज)। अगले माह होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। मतदान के दौरान कहीं कोई गड़बड़ी न होने पाए, इसके लिए बर्नेबुल बूथ, क्रिटिकल बूथ तथा अति संवेदनशील बूथों को चिह्नित कर उन पर सुरक्षा के खास बंदोबस्त किए जा रहे हैं। लोकसभा के आम चुनाव में अगले माह की 24 अप्रैल को मतदान होना है। छिबरामऊ विधानसभा क्षेत्र में 331 मतदान केंद्रों पर 449 बूथ बनाए गए हैं। स्थानीय प्रशासन ने शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न कराने के लिए होमवर्क पूरा कर अब उसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस बार विधानसभा क्षेत्र में 128 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र चिन्हित किए गए हैं। क्रिटिकल बूथों की संख्या बढ़कर 61 हो गई है जबकि 18 बूथ बर्नेबुल श्रेणी में चिन्हित किए गए हैं। प्रशासन ने इस बार कोतवाली क्षेत्र के 40 मतदेय स्थलों को अतिसंवेदनशील श्रेणी में रखा है जबकि थाना विशुनगढ़ के 12, थाना तालग्राम के 22 तथा गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के 54 मतदेय स्थलों को अतिसंवेदनशील श्रेणी में शामिल किया गया है। विधानसभा क्षेत्र के 18 बर्नेबुल बूथों में प्राथमिक विद्यालय भोलानगरिया (पंथरा), प्रा.वि.करनौली, प्रा.वि.मोहननगला, प्रा.वि.निगोह खास, प्रा.वि.जमामर्दपुर, प्रा.वि.असालताबाद, बाबा हरिपुरी इंटर कालेज कसावा, प्रा.वि.नगला बिसमां (मुड़िया), प्रा.वि.बिकूपुर, प्रा.वि.हरिहरपुर, प्रा.वि.नंदग्रामपुर, सहकारी समिति छिबरामऊ पूर्वी देहात, प्रा.वि.अतिराजपुर, प्रा.वि.बलिदादपुर, प्रा.वि.तेरारब्बू (पूर्वी भाग), पू.मा.वि.तिकरी, प्रा.वि.बदौरा तथा प्रा.वि.जुनैदपुर को बर्नेबुल बूथ की श्रेणी में रखा गया है। यहां प्रशासन ने खास इंतजाम किए हैं। इसके अलावा 61 क्रिटिकल बूथ भी चिन्हित किए गए हैं जिनमें भोलानगरिया (पंथरा), सिकंदरपुर निगोह (नगला लीटा), बारातघर बढ़ैपुर, करमुल्लापुर, अदमापुर, सिंहपुर, भोजपुर निगोह, धरनीधरपुर नगरिया, बहादुरपुर, बरबारी, तुलसीपुर, जलालपुर दीनदारपुर, बलदेवपुर, नकटपुर, लालकपुर, लोकपुर, ब्राहमपुर, नगरपालिका परिषद का बारातघर, ऊंचा बिरतिया स्थित बारातघर, नगर का प्रा.वि.बालक, मनिकापुर, कूपरपुर, रायपुर, रूपपुर, हाजिरपुर, मछरेहा, बनियानी, सभापुर, अदमापुर, इस्माइलपुर, पलटेपुरवा, भवनियापुर, ज्ञानपुर, मवई, रसूलाबाद, ब्रजभूषण हजेला इंटर कालेज, प्रा.वि.तालग्राम, फिरोजपुर, रायपुर, बैसियापुर, गर्ल्स जू.हा.स्कूल समधन, सतीप्रसाद शांतिनिकेतन विद्यालय समधन, जयसिंहपुरवा, डुड़वा बुजुर्ग के प्राथमिक व पू.मा.विद्यालय तथा आंगनबाड़ी केंद्र, बिलंदपुर, मझपुरवा के प्राथमिक व कन्या विद्यालय तथा पंचायतघर, गोमती आदर्श इंटर कालेज, खाड़ेदेवर, राजकीय पशु चिकित्सालय, मदनमोहन मालवीय इंटर कालेज गुरसहायगंज, मिश्रापुर स्थित प्रा.वि.सदरपुर, कबिरापुर, ब्राहिमपुर, निजामपुर, समगुरा और भूड़ा स्थित मतदान केंद्रों को क्रिटिकल बूथों की श्रेणी में रखकर प्रशासन ने यहां सुरक्षा के खास इंतजाम किए हैं।
छिबरामऊ (कन्नौज)। अगले माह होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। मतदान के दौरान कहीं कोई गड़बड़ी न होने पाए, इसके लिए बर्नेबुल बूथ, क्रिटिकल बूथ तथा अति संवेदनशील बूथों को चिह्नित कर उन पर सुरक्षा के खास बंदोबस्त किए जा रहे हैं।
विज्ञापन
लोकसभा के आम चुनाव में अगले माह की 24 अप्रैल को मतदान होना है। छिबरामऊ विधानसभा क्षेत्र में 331 मतदान केंद्रों पर 449 बूथ बनाए गए हैं। स्थानीय प्रशासन ने शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न कराने के लिए होमवर्क पूरा कर अब उसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस बार विधानसभा क्षेत्र में 128 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र चिन्हित किए गए हैं। क्रिटिकल बूथों की संख्या बढ़कर 61 हो गई है जबकि 18 बूथ बर्नेबुल श्रेणी में चिन्हित किए गए हैं। प्रशासन ने इस बार कोतवाली क्षेत्र के 40 मतदेय स्थलों को अतिसंवेदनशील श्रेणी में रखा है जबकि थाना विशुनगढ़ के 12, थाना तालग्राम के 22 तथा गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के 54 मतदेय स्थलों को अतिसंवेदनशील श्रेणी में शामिल किया गया है।
विधानसभा क्षेत्र के 18 बर्नेबुल बूथों में प्राथमिक विद्यालय भोलानगरिया (पंथरा), प्रा.वि.करनौली, प्रा.वि.मोहननगला, प्रा.वि.निगोह खास, प्रा.वि.जमामर्दपुर, प्रा.वि.असालताबाद, बाबा हरिपुरी इंटर कालेज कसावा, प्रा.वि.नगला बिसमां (मुड़िया), प्रा.वि.बिकूपुर, प्रा.वि.हरिहरपुर, प्रा.वि.नंदग्रामपुर, सहकारी समिति छिबरामऊ पूर्वी देहात, प्रा.वि.अतिराजपुर, प्रा.वि.बलिदादपुर, प्रा.वि.तेरारब्बू (पूर्वी भाग), पू.मा.वि.तिकरी, प्रा.वि.बदौरा तथा प्रा.वि.जुनैदपुर को बर्नेबुल बूथ की श्रेणी में रखा गया है। यहां प्रशासन ने खास इंतजाम किए हैं।
इसके अलावा 61 क्रिटिकल बूथ भी चिन्हित किए गए हैं जिनमें भोलानगरिया (पंथरा), सिकंदरपुर निगोह (नगला लीटा), बारातघर बढ़ैपुर, करमुल्लापुर, अदमापुर, सिंहपुर, भोजपुर निगोह, धरनीधरपुर नगरिया, बहादुरपुर, बरबारी, तुलसीपुर, जलालपुर दीनदारपुर, बलदेवपुर, नकटपुर, लालकपुर, लोकपुर, ब्राहमपुर, नगरपालिका परिषद का बारातघर, ऊंचा बिरतिया स्थित बारातघर, नगर का प्रा.वि.बालक, मनिकापुर, कूपरपुर, रायपुर, रूपपुर, हाजिरपुर, मछरेहा, बनियानी, सभापुर, अदमापुर, इस्माइलपुर, पलटेपुरवा, भवनियापुर, ज्ञानपुर, मवई, रसूलाबाद, ब्रजभूषण हजेला इंटर कालेज, प्रा.वि.तालग्राम, फिरोजपुर, रायपुर, बैसियापुर, गर्ल्स जू.हा.स्कूल समधन, सतीप्रसाद शांतिनिकेतन विद्यालय समधन, जयसिंहपुरवा, डुड़वा बुजुर्ग के प्राथमिक व पू.मा.विद्यालय तथा आंगनबाड़ी केंद्र, बिलंदपुर, मझपुरवा के प्राथमिक व कन्या विद्यालय तथा पंचायतघर, गोमती आदर्श इंटर कालेज, खाड़ेदेवर, राजकीय पशु चिकित्सालय, मदनमोहन मालवीय इंटर कालेज गुरसहायगंज, मिश्रापुर स्थित प्रा.वि.सदरपुर, कबिरापुर, ब्राहिमपुर, निजामपुर, समगुरा और भूड़ा स्थित मतदान केंद्रों को क्रिटिकल बूथों की श्रेणी में रखकर प्रशासन ने यहां सुरक्षा के खास इंतजाम किए हैं।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।