कन्नौज। विकास भवन में मंगलवार को आयावर्त ग्रामीण बैंक की ओर से सर्वशक्ति सुरक्षा बीमा योजना की चेके वितरित की गई। इस दौरान करीब आधा दर्जन आश्रितों को लाभान्वित किया गया।
विकास भवन में आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के महाप्रबंधक बीबी बुचे ने बीमा के चेक मृतक परिवारों के आश्रितों को प्रदान किए। जिसमें आर्यावर्त क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक कसावा के मृतक परिवारों के आश्रितों को चेक प्रदान किए गए। इसमें कसावा के मृतक खाता धारक कल्याण सिंह के आश्रित हरिकेश कुमार को 132748 का चेक प्रदान किया गया। इसी तरह सुनील कुमार, केशकली, सर्वेश कुमार, साविश्री देवी को चेक प्रदान किया गया। नजरापुर शाखा में सुनीता देवी को 50668, विशुनगढ़ शाखा के राजेंद्र सिंह को 25674, प्रेमपुर शाखा में रामवती को 128348, तिर्वा खास में प्रेमवती को 256656, सकरावा में ब्रजरानी को 77034 के चेक प्रदान किए गए। इस दौरान महाप्रबंधक ने वित्तीय समावेशन की प्रगति एनपीए वसूली व वित्तीय वर्ष के लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु प्रभावी कदम उठाने के विषय में शाखावार चर्चा की। इस मौके पर आयावर्त ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक आईपी सिंह, एससी शाक्य, आरके दुबे, वित्तीय समावेशन अधिकारी रियाजुद्दीन, मनमोहन तिवारी सहित अन्य मौजूद रहे।