पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
छिबरामऊ (कन्नौज)। तहसीलदार ने नगर के जीटी रोड पूर्वी बाईपास से मिट्टी भरी दो ट्रैक्टर ट्रालियों को पकड़ कर कोतवाली भिजवा दिया। पुलिस ने दोनों के चालकों को हिरासत में ले लिया है। देर शाम तक मामला दर्ज नहीं हो सका था। क्षेत्र के सपा नेता मामले को रफादफा करने के लिए कोतवाली में डेरा डाले थे।
क्षेत्र में मिट्टी का अवैध रूप से खनन कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। पुलिस की मिलीभगत और सफेदपोश नेताओं के संरक्षण में चल रहे इस अवैध धंधे से जहां प्रतिदिन राजस्व को लाखों की चपत लगाई जा रही है वहीं अवैध खनन के कारोबार से जुड़े लोग जेसीबी मशीन लगाकर दर्जनों ट्रैक्टर ट्रालियों से प्रतिदिन मिट्टी का व्यापक पैमाने पर खनन कर जमीन का दोहन कर रहे हैं। सोमवार को क्षेत्र के ग्राम नगला जयसी में जेसीबी मशीन लगाकर धड़ल्ले से मिट्टी का अवैध खनन हो रहा था। इसकी सूचना किसी ने उपजिलाधिकारी राजेंद्रसिंह सेंगर को दे दी। एसडीएम ने तहसीलदार रामस्वरूप वर्मा को तत्काल मौके पर भेजकर कार्रवाई के निर्देश दिए। तहसीलदार जब मौके पर जा रहे थे तभी उनकी नजर पूर्वी बाईपास पर सामने से आ रहे दो ट्रैक्टरों पर पड़ी जिनकी ट्रालियों में मिट्टी भरी थी। उन्होंने दोनों ट्रैक्टर ट्रालियों को रूकवाकर उनके चालकों से खनन का अनुज्ञा पत्र दिखाने को कहा। चालक नहीं दिखा सके। इस पर उन्होंने दोनों ट्रैक्टर ट्रालियों को चालक के साथ पुलिस हिरासत में कोतवाली भिजवा दिया। पुलिस ने मिट्टी भरकर ले जा रहे ट्रैक्टर चालकों नगर के मोहल्ला सैयदबाड़ा निवासी वाजिद पुत्र मुन्ना तथा दीपकपुर निवासी नंदराम पुत्र झब्बूलाल को हिरासत में ले लिया।
छिबरामऊ (कन्नौज)। तहसीलदार ने नगर के जीटी रोड पूर्वी बाईपास से मिट्टी भरी दो ट्रैक्टर ट्रालियों को पकड़ कर कोतवाली भिजवा दिया। पुलिस ने दोनों के चालकों को हिरासत में ले लिया है। देर शाम तक मामला दर्ज नहीं हो सका था। क्षेत्र के सपा नेता मामले को रफादफा करने के लिए कोतवाली में डेरा डाले थे।
क्षेत्र में मिट्टी का अवैध रूप से खनन कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। पुलिस की मिलीभगत और सफेदपोश नेताओं के संरक्षण में चल रहे इस अवैध धंधे से जहां प्रतिदिन राजस्व को लाखों की चपत लगाई जा रही है वहीं अवैध खनन के कारोबार से जुड़े लोग जेसीबी मशीन लगाकर दर्जनों ट्रैक्टर ट्रालियों से प्रतिदिन मिट्टी का व्यापक पैमाने पर खनन कर जमीन का दोहन कर रहे हैं। सोमवार को क्षेत्र के ग्राम नगला जयसी में जेसीबी मशीन लगाकर धड़ल्ले से मिट्टी का अवैध खनन हो रहा था। इसकी सूचना किसी ने उपजिलाधिकारी राजेंद्रसिंह सेंगर को दे दी। एसडीएम ने तहसीलदार रामस्वरूप वर्मा को तत्काल मौके पर भेजकर कार्रवाई के निर्देश दिए। तहसीलदार जब मौके पर जा रहे थे तभी उनकी नजर पूर्वी बाईपास पर सामने से आ रहे दो ट्रैक्टरों पर पड़ी जिनकी ट्रालियों में मिट्टी भरी थी। उन्होंने दोनों ट्रैक्टर ट्रालियों को रूकवाकर उनके चालकों से खनन का अनुज्ञा पत्र दिखाने को कहा। चालक नहीं दिखा सके। इस पर उन्होंने दोनों ट्रैक्टर ट्रालियों को चालक के साथ पुलिस हिरासत में कोतवाली भिजवा दिया। पुलिस ने मिट्टी भरकर ले जा रहे ट्रैक्टर चालकों नगर के मोहल्ला सैयदबाड़ा निवासी वाजिद पुत्र मुन्ना तथा दीपकपुर निवासी नंदराम पुत्र झब्बूलाल को हिरासत में ले लिया।