{"_id":"35-117352","slug":"Kannauj-117352-35","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0926\u0947\u0936 \u0915\u0940 \u0924\u0930\u0915\u094d\u0915\u0940 \u092e\u0947\u0902 \u0939\u0930 \u0935\u0930\u094d\u0917 \u0915\u0940 \u092d\u0942\u092e\u093f\u0915\u093e \u0905\u0939\u092e","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
देश की तरक्की में हर वर्ग की भूमिका अहम
Kannauj
Published by:
Updated Tue, 29 Jan 2013 05:30 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
समधन (कन्नौज)। कस्बा के मुख्य बाजार में सोमवार को अमन ए आलम कांफ्रेस का आयोजन किया गया। इसमें आए आलिमों ने नेताओं ने देशहित में सौहार्दपूर्ण व्यवहार करने की हिदायत दी। वहीं देश की मौजूदा समस्याओं पर भी विचार रखे।
कांफ्रेस को संबोधित करते हुए मुरादाबाद से आए राज्यसभा सांसद अदीब ने कहा मौजूदा समय में शिक्षा के अभाव में मुस्लिम वर्ग तरक्की में पिछड़ रहा है। उन्होंने कहा सभी लोगों को आपस में भाईचारा का व्यवहार करना चाहिए। देश को आजाद कराने में सभी वर्गो के लोगों का योगदान रहा है। इसके चलते किसी भी जाति, धर्म की उपेक्षा नहीं की जानी चाहिए। मुजफ्फरनगर के विधायक मौलाना जमील अहमद कासमी ने कहा कि इस्लाम मजहब अमन यानी शांति का पैगाम देता है। साथ ही लोगों को भलाई के रास्ते पर चलने की हिदायत देता है। कहा देश की खातिर सभी लोगों को आपसी मतभेद भुलाकर एकजुट रहना चाहिए ताकि अराजकतत्व व आतंकवादियों को छिपने का कोई मौका न मिले। उन्होंने मुस्लिमों को भी आरक्षण के जरिए विकास की मुख्यधारा में लाए जाने की मांग उठाई। कांफ्रेंस को हाजी मो. गनी खां, मौलाना मो. असलम, प्रो. शौहर कासमी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का आयोजन मुफ्ती मो. साजिद, शौकत अली ने किया। इस मौके पर चेयरमैन नकीम खां, पूर्व चेयरमैन सैयद अहमद सुल्तान शिब्बू, जावेद मौजूद रहे।
समधन (कन्नौज)। कस्बा के मुख्य बाजार में सोमवार को अमन ए आलम कांफ्रेस का आयोजन किया गया। इसमें आए आलिमों ने नेताओं ने देशहित में सौहार्दपूर्ण व्यवहार करने की हिदायत दी। वहीं देश की मौजूदा समस्याओं पर भी विचार रखे।
कांफ्रेस को संबोधित करते हुए मुरादाबाद से आए राज्यसभा सांसद अदीब ने कहा मौजूदा समय में शिक्षा के अभाव में मुस्लिम वर्ग तरक्की में पिछड़ रहा है। उन्होंने कहा सभी लोगों को आपस में भाईचारा का व्यवहार करना चाहिए। देश को आजाद कराने में सभी वर्गो के लोगों का योगदान रहा है। इसके चलते किसी भी जाति, धर्म की उपेक्षा नहीं की जानी चाहिए। मुजफ्फरनगर के विधायक मौलाना जमील अहमद कासमी ने कहा कि इस्लाम मजहब अमन यानी शांति का पैगाम देता है। साथ ही लोगों को भलाई के रास्ते पर चलने की हिदायत देता है। कहा देश की खातिर सभी लोगों को आपसी मतभेद भुलाकर एकजुट रहना चाहिए ताकि अराजकतत्व व आतंकवादियों को छिपने का कोई मौका न मिले। उन्होंने मुस्लिमों को भी आरक्षण के जरिए विकास की मुख्यधारा में लाए जाने की मांग उठाई। कांफ्रेंस को हाजी मो. गनी खां, मौलाना मो. असलम, प्रो. शौहर कासमी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का आयोजन मुफ्ती मो. साजिद, शौकत अली ने किया। इस मौके पर चेयरमैन नकीम खां, पूर्व चेयरमैन सैयद अहमद सुल्तान शिब्बू, जावेद मौजूद रहे।