कन्नौज। मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर लखनऊ में 28 जनवरी को होने वाले धरना प्रदर्शन को लेकर आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन ने ब्लाक संसाधन केंद्र पर बैठक कर रणनीति बनाई। शिक्षामित्रों से हक की लड़ाई में साथ आने की अपील की।
जिलाध्यक्ष मानवेंद्र सिंह ने कहा कि लखनऊ के धरना प्रदर्शन में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर प्रदेश सरकार को अपनी ताकत का एहसास कराएं। कहा कि शिक्षामित्रों को सरकार सिर्फ 3500 रुपए मानदेय देकर शोषण कर रही है। जुलाई 2013 में तथा द्वितीय बैच की नियुक्ति जुलाई में की जाए, प्रशिक्षण समय से पूर्ण कराया जाए। जिला उपाध्यक्ष मो. यूसुफ वारिसी ने कहा कि शिक्षामित्र गुटबाजी छोड़कर एक दिन का आकस्मिक अवकाश लेकर बड़ी संख्या में शामिल हों। जिला महामंत्री अजीत दीक्षित ने कहा कि सभी लोग लखनऊ के लिए 27 जनवरी को रवाना होंगे। बैठक में राजीव यादव, मो. इरफान, घनश्याम यादव, कुलदीप दुबे, मुकेश सिंह, प्रभाकर सिंह, संजय कुशवाहा, विनय मिश्रा, रवि यादव आदि मौजूद रहे।
उधर, तिर्वा में हुई आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक में भी प्रदर्शन को लेकर चर्चा की गई। जिला उपाध्यक्ष मो. युसुफ वारिसी ने कहा कि शिक्षामित्रों का मानदेय काफी कम है। सरकार ने मानदेय बढ़ाने का वादा भी किया था। एसोसिएशन मानदेय 7300 रुपए दिए जाने की मांग कर रही है। मो. परवेज ने कहा कि शिक्षामित्र कौशल तिवारी से हुई मारपीट की घटना निंदनीय है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार न किया तो यह मामला भी 28 के प्रदर्शन में उठेगा। विनय मिश्र ने शिक्षामित्रों से अपील की कि लखनऊ चलने के लिए ख्वाजा मार्केट से 27 जनवरी की शाम को बस जाएगी। बैठक में नीलम शुक्ला, रुचि यादव, वंदना मिश्रा, गायत्री तिवारी भी मौजूद रहे।