{"_id":"35-116983","slug":"Kannauj-116983-35","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0915\u0932\u0947\u0915\u094d\u091f\u094d\u0930\u0947\u091f \u092e\u0947\u0902 \u0915\u093f\u0938\u093e\u0928 \u092e\u093f\u0924\u094d\u0930\u094b\u0902 \u0928\u0947 \u0926\u093f\u092f\u093e \u0927\u0930\u0928\u093e","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
कलेक्ट्रेट में किसान मित्रों ने दिया धरना
Kannauj
Published by:
Updated Sat, 26 Jan 2013 05:30 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
कन्नौज। कलेक्ट्रेट में शुक्रवार को किसान मित्र वेलफेयर एसोसिएशन ने मांगों को लेकर धरना दिया। इसके बाद मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भी भेजा।
ज्ञापन में किसान मित्रों ने हवाला दिया कि किसान मित्रों का चयन वर्ष 2007 में हुआ था। इसमें किसान मित्रों ने कार्य किया। शासन की गलत नीतियों के चलते योजना को बीच में ही बंद कर दिया गया। कई बार किसान मित्रों ने अपनी आवाज को बुलंद किया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। सपा सरकार बनने के बाद सुनवाई हुई और जल्द ही नियमित किए जाने की घोषणा की गई। किसान मित्रों ने मांग रखी कि किसान मित्र योजना विधिवत लागू की जाए। किसान मित्रों को नियमित प्रशिक्षण दिया जाए। कृषि एवं ग्रामीण विकास की योजनाओं के प्रसार में किसान मित्रों की सहभागिता की जाए। मृदा परीक्षण हेतु किट दिलवाई जाए। न्यूनतम मजदूरी के तहत मानदेय दिया जाए। धरने के दौरान उमेश चंद्र, कंचन लाल, रवींद्र सिंह, नरेश चंद्र, सुधीर कुमार, देवेंद्र सिंह राजपूत, कुंवर पाल सिंह, धमेंद्र कुमार, रोशनलाल सहित अन्य मौजूद रहे।
कन्नौज। कलेक्ट्रेट में शुक्रवार को किसान मित्र वेलफेयर एसोसिएशन ने मांगों को लेकर धरना दिया। इसके बाद मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भी भेजा।
ज्ञापन में किसान मित्रों ने हवाला दिया कि किसान मित्रों का चयन वर्ष 2007 में हुआ था। इसमें किसान मित्रों ने कार्य किया। शासन की गलत नीतियों के चलते योजना को बीच में ही बंद कर दिया गया। कई बार किसान मित्रों ने अपनी आवाज को बुलंद किया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। सपा सरकार बनने के बाद सुनवाई हुई और जल्द ही नियमित किए जाने की घोषणा की गई। किसान मित्रों ने मांग रखी कि किसान मित्र योजना विधिवत लागू की जाए। किसान मित्रों को नियमित प्रशिक्षण दिया जाए। कृषि एवं ग्रामीण विकास की योजनाओं के प्रसार में किसान मित्रों की सहभागिता की जाए। मृदा परीक्षण हेतु किट दिलवाई जाए। न्यूनतम मजदूरी के तहत मानदेय दिया जाए। धरने के दौरान उमेश चंद्र, कंचन लाल, रवींद्र सिंह, नरेश चंद्र, सुधीर कुमार, देवेंद्र सिंह राजपूत, कुंवर पाल सिंह, धमेंद्र कुमार, रोशनलाल सहित अन्य मौजूद रहे।