कन्नौज। वीवीआईपी क्षेत्र से जुड़े एक दर्जन मोहल्लों में आए दिन फाल्टों के चलते गुल रहने वाली बिजली से लोगों को निजात मिलने की उम्मीद है। विद्युत विभाग ने जर्जर तारों को बदलने का काम शुरू कर दिया है। कुछ दिनों के बाद फाल्ट से बिजली गुल नहीं होगी।
वीवीआपी क्षेत्र में पड़ी विद्युत लाइन काफी पुरानी होने के साथ उनके तार काफी जर्जर अवस्था में पहुंच चुके हैं। सर्दी के दिनों में अधिक लोड पड़ने के साथ ही वह टूटकर गिर जाते हैं। विभाग के जेई एसवी विश्वकर्मा ने बताया कि सरायमीरा क्षेत्र में जहां पर भी पुराने जर्जर तार हैं। उनको बदलने का काम शुरू कर दिया गया है। काफी स्थानों पर लाइन बदली जा चुकी है। लोगों को फाल्ट से जल्द ही निजात मिल जाएगी। अंधा मोड़, सराय, जीटी रोड सहित कई स्थानों पर तार बदला जा चुका है। शिवाजी मोहल्ला सहित अन्य स्थानों पर तार बदलने की प्रक्रिया चल रही हैं। उन्होंने कहा कि तार बदलने से उपभोक्ताओं को दिक्कतें भी हो रही हैं। बुधवार को सरायमीरा क्षेत्र में तार बदलने के कारण कई घंटे तक विद्युत सप्लाई बाधित रही, लेकिन तार बदलने की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद लोगों को किसी तरह की असुविधा नहीं होगी। विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता आरएन वर्मा ने कहा कि सरायमीरा क्षेत्र में कुछ स्थानों की विद्युत लाइन काफी पुरानी पड़ी हुई है। अधिक लोड पड़ने के साथ ही फाल्ट हो जाता है। जर्जर तार बदल जाएंगे तो उपभोक्ताओं को फाल्ट की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा।