झांसी। झांसी-कानपुर मार्ग के बीच उसगांव से कालपी रेलखंड के बीच चल रहे नॉन इंटर लॉकिंग कार्यों के चलते शनिवार को ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस समेत चार सवारी गाड़ियां प्रभावित रहीं। इन गाड़ियों को उरई के बजाए वैकल्पिक रास्ते से आगे भेजा गया। वहीं, तीसरे दिन भी झांसी-लखनऊ इंटर सिटी भी निरस्त कर दी गई।
शनिवार को ग्वालियर-बरौनी मेल के अलावा बरौनी-ग्वालियर, पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस को उरई स्टेशन के बजाए उदी मोड़ से इटावा के रास्ते कानपुर सेंट्रल भेजा गया। इसी तरह लोकमान्य तिलक-सीतापुर एक्सप्रेस एवं गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस को भी उरई के बजाए इसी रास्ते कानपुर की ओर भेजा गया। इसके चलते यहां सभी ट्रेनें करीब एक घंटे तक प्रभावित रहीं। रविवार को भी इस रेल खंड में गोरखपुर-हैदराबाद, गोरखपुर-कोचुवेली, लोकमान्य तिलक-प्रतापगढ़, गुवाहाटी-इंदौर एवं लोकमान्य तिलक-सुल्तानपुर एक्सप्रेस प्रभावित रहेगी। झांसी रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह के मुताबिक 30 नवंबर के बाद इस ट्रैक पर यातायात बहाल हो जाएगा।