झांसी। वेतन भोगी सहकारी समिति के चुनाव मार्च के तीसरे सप्ताह में होने हैं। समिति के सचिव ने सहायक आयुक्त एवं निबंधक को शिकायती पत्र देते हुए कहा कि प्रभारी अध्यक्ष ने आवश्यक अभिलेख गायब कर दिए हैं।
बेसिक शिक्षा परिषद कर्मचारी वेतनभोगी सहकारी समिति लिमिटेड जनपद झांसी के सचिव उत्तम सिंह ने सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक को लिखित शिकायती पत्र भेजा है। जिसमें उन्होंने निवर्तमान अध्यक्ष मनोज शर्मा पर आवश्यक अभिलेख जैसे प्रस्ताव पंजिका, कार्यवाही पंजिका, कैशबुक, बिल वाउचर आदि शामिल हैं। सचिव ने यह भी कहा कि उन्होंने अध्यक्ष से अभिलेख वापस मांगने के लिए कई बार फोन किया, जिसका उन्होंने जवाब नहीं दिया। वहीं निवर्तमान अध्यक्ष का कहना है कि 1 फरवरी से समिति का कार्यभार प्रशासक के पास है, उनके पास कोई दस्तावेज नहीं हैं, सचिव सिर्फ चुनाव में बाधा उत्पन्न करने के लिए यह सब शिकायतें कर रहे हैं।